शिकायतकर्ता को छुट्टी पर होने बारे ना बताने पर जताया ऐतराज

अमृतसर, 26 अक्टूबर (राजन):बटाला रोड स्थित पेट्रोल पंप वाले क्षेत्र पर दुकानें बनाने को लेकर आज लोकल बॉडी विभाग के डायरेक्टर द्वारा शिकायतकर्ता एडवोकेट रविंदर सिंह को सुनवाई के लिए बुलाया गया था। जब एडवोकेट रविंदर सिंह सुबह 10:10 बजे डायरेक्टर कार्यलय चंडीगढ़ पहुंचे तो कार्यलय में सीनियर टाउन प्लानर ने उनको कहा कि डायरेक्टर साहब आज छुट्टी पर है। इस संबंधित 23 अक्टूबर को एमटीपी नगर निगम अमृतसर को सूचित कर दिया गया था कि शिकायतकर्ता को भी इसकी जानकारी दे दी जाए कि 26 अक्टूबर को सुनवाई नहीं हो सकती है। इस पर एडवोकेट रविंदर सिंह ने भारी एतराज जताते हुए शिकायत दर्ज करवाई की कि वह अपना सारा कार्य छोड़कर चंडीगढ़ में आए हैं और डायरेक्टर लोकल बॉडी विभाग छुट्टी पर होने के कारण उनकी सुनवाई नहीं हो पाई। जिस कारण भारी परेशानी हुई है। उन्होंने अपने ईमेल से भेजी शिकायत में कहा है कि एमटीपी द्वारा उनको ना सूचित करने सबंधी स्पष्टीकरण मांगा जाए। उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र में एमटीपी विभाग द्वारा 33 प्लाटों की गलत एनओसी जारी कर दी गई थी जिसे बाद में नगर निगम कमिश्नर द्वारा रद्द कर दिया गया था। 33 प्लॉटों की एनओसी रद्द किए काफी दिन बीत चुके हैं। इस के बावजूद भी विभाग द्वारा निर्मित कमर्शियल दुकानों पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि इस मार्केट में 4 दुकाने बनाने वाली एक पार्टी द्वारा निचली अदालत से दुकाने ना गिराने का स्टे आर्डर लिया हुआ है।