
अमृतसर,14 जनवरी(राजन):मेयर करमजीत सिंह रिंटू एवं विधायक जसबीर सिंह संधू ने संयुक्त रूप से पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में पड़ती वार्ड 77 में नया ट्यूवबेल लगाने के विकास कार्य का उद्घाटन किया। जिससे क्षेत्रवासियों को पीने का साफ पानी मिल सकेगा। इस मौके पर अपने संबोधन में मेयर रिंटू ने कहा कि नगर निगम द्वारा शहर के सभी वार्डों में करोड़ों रुपए के विकास कार्य किए गए हैं और उन वार्डों में थोड़ा काम बाकी है उन्हें शुरू कर दिया है ।इसी कड़ी में वार्ड नंबर 77 के लोगो की पुरजोर मांग पर आज लाखों रुपये की लागत से नया ट्यूबवेल लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब की मौजूदा सरकार लोगों से किए गए विकास के अपने वादों को हर हाल में पूरा करेगी। उन्होंने क्षेत्र के निवासियों को विश्वास दिलाया कि विकास के लिए जो भी अन्य कार्य आवश्यक हैं, उन पर ध्यान दिया जाना चाहिए ताकि वे समय पर पूरे हो सकें और विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने लोगों से शहर को हरा-भरा व स्वच्छ रखने के लिए नगर निगम का सहयोग करने की अपील की।इस मौके पर विराट देवगन, दविंदर सिंह संधू सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद रहे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News