Breaking News

खुशनुमा माहौल में नगर निगम हाउस की अंतिम बैठक संपन्न, मेयर ने हाउस की कमांड निगम कमिश्नर को सौंपी

नौकरी से निकाले गए मुलाजिमों को दोबारा नौकरी पर रखने का प्रस्ताव हुआ मंजूर

मीटिंग को संबोधित करते हुए मेयर करमजीत सिंह रिंटू।

अमृतसर, 20 जनवरी (राजन): नगर निगम हाउस का 22 जनवरी को कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। आज मेयर करमजीत सिंह रिंटू की अध्यक्षता में निगम हाउस की अंतिम बैठक खुशनुमा माहौल में हुई। बैठक में हाउस के 2 विधायक सदस्य जसवीर सिंह संधू, जीवन जोत कौर सहित 50 सदस्य मौजूद रहे।बैठक में पहले 36 टेबल प्रस्ताव को परवानगी दी गई। इसमें मुख्य तौर पर पहले से वित्त एंड ठेका कमेटी से मंजूर हो चुके प्रस्ताव हाउस की जानकारी के लिए पेश किए गए। इनमें 5 जेसीबी मशीन,2 बड़े टिप्पर,238 डस्टबिन खरीद और जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए मंजूर किए गए कार्य,20 हजार डॉग की स्टरलाइजेशन करने की मंजूरी और अन्य कार्य हाउस की जानकारी के लिए पेश किए गए। शहर की वार्डो के विकास कार्य भी मंजूर किए गए।

नौकरी से निकाले 130 मुलाजिमों को दोबारा नौकरी देने

मीटिंग में मौजूद पार्षद।

बैठक में सबसे महत्वपूर्ण मोहल्ला सुधार कमेटी के अंतर्गत नौकरी से निकाले गए 130 मुलाजिमों को दोबारा नौकरी पर रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। यह प्रस्ताव पार्षद प्रियंका शर्मा द्वारा रखा गया, जिसे समूह पार्षदों ने हस्ताक्षर करके मंजूरी दी गई। सीनियर पार्षद महेश खन्ना ने कहा कि पिछली हाउस की मीटिंग में भी मैंने कहा था कि 130 मुलाजिमों को तत्कालीन निगम कमिश्नर ने तानाशाही आर्डर करके नौकरी से निकाला गया था। मोहल्ला सुधार कमेटी में निगम हाउस ने ही मंजूरी देकर डीसी रेट पर नौकरी दी थी। अब फिर समुचा निगम हाउस तत्कालीन निगम कमिश्नर द्वारा नौकरी से निकाले गए मुलाजिमों के आदेशों को रद्द करता है और नौकरी पर दोबारा रखने की मंजूरी देता हैं। इस प्रस्ताव को सभी ने मंजूरी दे दी।

समूचा हाउस, निगम अधिकारी और मुलाजिम एक परिवार की तरह रहे : मेयर

बैठक को संबोधित करते हुए मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि पिछले 5 वर्ष तक समूचा हाउस, निगम अधिकारी और मुलाजिम एक परिवार की तरह रहे हैं। सभी की बढ़िया भूमिका रही है। सभी द्वारा सहयोग देने का धन्यवाद करता हूं और 5 वर्ष तक बढ़िया हाउस चला। उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक पार्टी का पार्षद हो जिसने भी जो मांग रखी, उस पार्षद की नगर निगम से मांग को पूरा करवाया। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भीअगर किसी को भी मेरा कोई भी शब्द बुरा लगा हो उसके लिए मैं माफी मांगता हूं। मेयर रिंटू ने कहा कि शहर का संपूर्ण विकास कराने की पूरी कोशिश रही है। अधिकारियों और कर्मचारियों की बदौलत  सफलतापूर्वक 5 वर्ष गुजारे गए हैं और सभी को इसके लिए बधाई भी देता हूं। उन्होंने कहा कि अब जब तक नया हाउस  नहीं बन जाता , तब तक नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि को हाउस की बागदौड़ सौंपता हूं ।

आधुनिक हाउस रहा

मीटिंग में मौजूद अधिकारीगण।

सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी ने कहा कि इस बार का नगर निगम हाउस आधुनिक  रहा है। आधुनिक हाउस में बढ़िया कारगुजारी निभाई है और आधुनिक मशीनरी भी खरीदी गई है। सभी का भरपूर साथ भी रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार अच्छा तजुर्बा भी रहा है और जिस भावना से जितने भी काम किया बढ़िया ही किया है।

मेयर से विकास करवाते वक्त बढ़िया लगा

मीटिंग में उपस्थित निगम कमिश्नर संदीप ऋषि, मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू, विधायक जसबीर सिंह संधू, विधायक जीवन जोत कौर।

विधायक जसबीर सिंह संधू ने कहा कि पिछले 10 महीनों में नगर निगम से संबंधित कार्य करवाने के लिए वह कुछ बार मेयर करमजीत सिंह रिंटू को मिले हैं, मेयर से विकास कार्यक्रम आते वक्त बढ़िया लगा। उन्होंने कहा कि आज निगन हाउस का 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर सभी का एक दूसरे के प्रति प्यार देकर अच्छा लग रहा है।

नौकरी देने का प्रस्ताव मंजूर करवाएंगे

विधायक जीवनजोत कौर ने कहा कि 5 वर्ष का नगर निगम का सफलतापूर्वक कार्यकाल पूरा होने पर सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि  हमारी पार्टी सभी को  सहूलते देने के लिए आई है। उन्होंने कहा कि नौकरी से निकाले गए 130 मुलाजिमों को दोबारा  नौकरी पर रखने के प्रस्ताव को वह सरकार से मंजूरी दिलवाईगी।

कमी महसूस नहीं होने दी

विपक्षी पार्षद नेता संध्या सिक्का, पार्षद अविनाश जोली ने कहा कि 5 वर्ष पूर्व जब नगर निगम का हाउस बना था। तब विपक्षी पार्षदों की संख्या बहुत ही कम थी। इसके बावजूद मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कभी कमी महसूस नहीं होने दी। मेयर के पास जो कोई भी कार्य लेकर गए हैं , मेयर  रिंटू द्वारा उसको पूरा भी करवाया गया है। इसी तरह से डिप्टी मेयर यूनुस कुमार, पार्षद विकास सोनी, पार्षद सुखबीर सिंह चौहान, पार्षद मोती भाटिया, पार्षद राजेश मदान, पार्षद प्रमोद बबला, पार्षद जरनैल सिंह ढोट, पार्षद जितेंद्र सोनिया, पार्षद नीतू टांगरी तथा अन्य पार्षदों ने भी मेयर करमजीत सिंह रिंटू की तारीफ की और कहा कि 5 वर्ष का कार्यकाल बहुत बढ़िया रहा।

मीटिंग के उपरांत मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर और समूह पार्षदों की ग्रुप फोटो।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

नगर निगम अमृतसर का मेयर बनाने के लिए अब होंगे जोड़-तोड़ : बहुमत के लिए 46 पार्षद चाहिए : कांग्रेस के पास 40 पार्षद

नगर निगम कार्यालय की तस्वीर। अमृतसर, 22 दिसंबर: नगर निगम अमृतसर का मेयर  बनाने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *