रामतीर्थ रोड पर अवैध कॉलोनियों में चली जेसीबी

अमृतसर, 22 जनवरी(राजन): अमृतसर विकास अथॉरिटी की मुख्य प्रशासक दीप शिखा शर्मा द्वारा शहर को अवैध कॉलोनियों से मुक्त करने की पहल के तहत अतिरिक्त मुख्य प्रशासक रजत उबराय के निर्देश पर जिला टाउन प्लानर ने शहर को अवैध कॉलोनियों से मुक्त करने के लिए जेसीबी चलाने का कार्य शुरू किया। अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत डीटीपी गुरसेवक सिंह औलख ने जानकारी देते हुए बताया कि आज पहले दिन रामतीर्थ मार्ग पर गोनसाबाद और खैराबाद क्षेत्र में बन रही अवैध कॉलोनियों पर जेसीबी चलायी गयी।

उन्होंने कहा कि अनाधिकृत कालोनी काटने वाले को तीन से सात साल की कैद व दो से पांच लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है।उन्होंने प्लाट खरीदारों से अपील की कि वे ऐसी अवैध कालोनियों में प्लाट लेकर अपना पैसा बर्बाद न करें, यहां निवेश किया गया पैसा आपके घर बनाने के सपने को चकनाचूर कर सकता है। उन्होंने कहा कि प्लॉट लेने से पहले पुड्डा की मंजूरी जांच लें।उन्होंने कहा कि इस काम पर लगातार हमारी टीमें लगाई गई हैं और जब तक इन अवैध कॉलोनियों को साफ नहीं किया जाएगा तब तक काम जारी रहेगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर