Breaking News

पीएसईबी की 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू

अमृतसर,20 फरवरी (राजन):पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड की 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो रही हैं। इस
दौरान विद्यार्थियों को घर से समय पर निकलने की हिदायतें की गई हैं। जिला शिक्षा अधिकारी जुगराज सिंह ने बताया कि आज 12वीं कक्षा काजनरल पंजाबी और पंजाब कल्चर एंड कल्चर का पेपर लिया जाएगा। इन परीक्षाओं में 12वीं के 27617 और 12वीं ओपन के 957 स्टूडेंट्स शामिल होंगे। पेपर का समय 3 घंटे रहेगा। परीक्षा दोपहर 2 बजे शुरू होकर 5 बजे तक होगी। यह परीक्षा 236 परीक्षा केंद्रों पर ली जाएगी। बच्चों को ओएमआर शीट भरने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा। दिव्यांग विद्यार्थियों को पेपर करने के लिए 20 मिनट का समय अलग से मिलेगा।

10वीं की परीक्षा 24 मार्च से

इसके अलावा 10वीं के 27591 और 10वीं ओपन के 687 बच्चे 24 मार्च से परीक्षा देंगे। इसके अलावा प्रशासनिक कारणों से पांचवी की परीक्षाएं 25 फरवरी से 4 मार्च और 8वीं की 25 फरवरी से 22 मार्च तक आयोजित की जा रही हैं। परीक्षा शुरु होने का समय सुबह 10 बजे रहेगा। 8वीं के 29598 बच्चे परीक्षा में शामिल होंगे। 24 मार्च को 10वीं का पंजाबी ए और बी का पेपर होगा।

अब  9-10 किलोमीटर तक पेपर देने जाना पड़ेगा

दरअसल पहले स्कूलों का 3 किलोमीटर के दायरे में सेंटर बनने के चलते घर के पास ही पेपर देना होता था, लेकिन अब उन्हें 9-10 किलोमीटर तक पेपर देने जाना पड़ेगा। हालांकि टीचरों ने बोर्ड चेयरमैन को सेंटर नजदीक करने के लिए लेटर भी भेजा गया था। बोर्ड ने केवल 20 प्रतिशत सेंटर ही बदले, बाकी सभी सेंटर 9-10 किलोमीटर की दूरी पर ही हैं। टीचरों का कहना है कि उनकी ओर से सभी दूर के सेंटरों की सूची बनाकर भेज दी गई थी। वहीं पंजाब स्कूल एजुकेशन बार्ड के चेयरमैन का कहना है कि जितने सेंटरों की उन्हें जानकारी मिली थी, उन्हें नजदीकी कर दिया गया है। टीचरों का कहना है कि स्कूल ऑफ एमिनेंस बनने वाले स्कूल काफी बड़े हैं। इन स्कूलों में सेंटर बनने से ज्यादातर बच्चों को परेशानी नहीं होती थी। लेकिन इस बार इन स्कूलों में तोड़ फोड़ के कारण थोड़ी समस्या आ रही है।

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

इनोवेशन के जरिए आत्म निर्भर बन सकता भारत : डॉ अमरदीप गुप्ता

अमृतसर,7 जुलाई (राजन): डीएवी कॉलेज अमृतसर में “नवाचार और उद्यमिता” विषय पर पांच दिवसीय फैकल्टी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *