
अमृतसर,8 मार्च (राजन): आखिरकार इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट ने सुबह लॉरेंस रोड स्थित नेहरू शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में वेरका बूथ पर कार्रवाई कर दी। पुलिस बल के साथ इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की टीम ने डिच मशीन के साथ खोखा तोड़ गिराया। सुबह होने के कारण बूथ मालिक ना समर्थक जुटा पाया और ना ही इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के अधिकारियों को खोखा तोड़ने से रोक पाया। इससे पहले भी ट्रस्ट द्वारा भूत को हटाने की कोशिश की गई थी, किंतु हटा नहीं पाई थी।
अवैध तौर पर लगा था खोखा
इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के अधिकारियों का कहना है कि अवैध तौर पर लगा खोखा मालिक ने ट्रस्ट की जमीन पर कब्जा कर रखा था। न ही यह कोई शॉप है और न ही यह जगह खोखे के लिए दी गई है। नेहरू शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के बरामदे में इसे नाजायज तौर पर बनाया गया था। 15 दिन पहले उनकी तरफ से नोटिस भेजा गया था, लेकिन खोखा खाली नहीं किया गया। कुछ दिनों खोखा खाली करने के लिए लगातार संपर्क साधा गया, लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
कोर्ट में केस दायर, पर स्टे नहीं
मिली जानकारी के अनुसार खोखा मालिक ने कोर्ट में केस दायर कर रखा है, लेकिन उसे किसी तरह का स्टे नहीं मिला है। कोर्ट में केस चलेगा और जो फैसला आएगा, इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट उस पर कार्रवाई करेगा। फिलहाल खोखे को हटाइम्प्रूवमेंट ट्रस्ट ने अपना कब्जा लिया है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर