
अमृतसर,13 मार्च (राजन): नगर निगम ने अपनीलगभग दो एकड़ जमीन पर फिर कब्जा ले लिया है। झब्बाल रोड डेयरी काम्प्लेक्स के समीप नगर निगम की लगभग दो एकड़ जमीन पर किसी ने कब्जा किया हुआ था। नगर निगम द्वारा 18 जून 2021 को कब्जा हटाकर अपनी मालकी का बोर्ड और कटीली तार लगा दी थी। एक बार फिर इसी जगह पर किसी द्वारा कब्जा करके फसल लगा दी थी। इसकी सूचना नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि को मिली। निगम कमिश्नर के आदेशों पर निगम एस्टेट अफसर धर्मेंद्र जीत सिंह द्वारा अपनी टीम, निगम सिविल,हॉर्टिकल्चर विंग के अधिकारी,थाना इस्लामाबाद के प्रभारी परनीत सिंह ढिल्लों और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर दो ट्रैक्टरों से हल चलाया गया। । इसके साथ-साथ जमीन के चारों तरफ बुर्जीया भी लगाई गई। फिलहाल इस जमीन पर पुलिस तैनात कर दी गई है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें