
अमृतसर,18 मार्च (राजन): वल्ला सब्जी मंडी के पास बन रहा ओवर बृज लोगों के सुपुर्द कर दिया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान इसका उद्घाटन करने के लिए पहुंचे। मुख्यमंत्री ने इस दौरान जी-20 सम्मेलन के सफल होने की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन शिक्षा के विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चाएं हुई हैं। इसका सभी को लाभ मिलेगा।
सीएम ने लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू को पंजाब जेल से होने की बात से किया इनकार
अमृतसर के वल्ला सब्जीमंडी के पास पहुंचे मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक बार फिर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के पंजाब जेल से होने की बात से इंकार कर दिया है। सीएम मान ने कहा कि यह इंटरव्यू पंजाब से बाहर हुआ है। डीजीपी पंजाब गौरव यादव सब साफ कर चुके हैं कि यह इंटरव्यू पंजाब से बाहर हुआ है और इसे बठिंडा जेल में नहीं किया गया।
समय से 4 साल बाद बनकर हुआ तैयार

वल्ला रेलवे ओवरब्रिज 4 साल बाद बनकर तैयार हुआ है। आर ओ बी के बनने से सब्जी मंडी, न्यू फोकल पॉइंट इंडस्ट्रियल एरिया, श्री गुरु रामदास इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च वल्ला, मकबूलपुरा से जालंधर या अटारी रोड जाने वालों के लिए आसानी रहेगी। इस पुल की लंबाई 748.60 मीटर है। इसमें रेलवे स्पैन की लंबाई 76.20 मीटर है। वहीं इसकी चौड़ाई 9 मीटर और कुछ हिस्से में 7.5 मीटर है।इस पुल में रेलवे का शेयर 14.12 करोड़ और इंप्रूवमेंट ट्रस्ट का शेयर 18.83 करोड़ रुपए है। वल्ला आरओबी के शुरू होने से लोगों को जाम से काफी हद तक निजात मिलेगी।
आर ओ बी शुरू होने से काफी राहत मिलेगी
वल्ला रेलवे फाटक से प्रतिदिन काफी संख्या में रेलगाड़ियां आने जाने से फाटक बंद रहता है।यहां पर लगातार वाहनों की लंबी कतारें लगी रहतीं थी | आर ओ बी शुरू होने से काफी राहत मिलेगी। इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की तरफ से वर्ष 2019 में 32.95 करोड़ की लागत वाले इस आरओबी का काम शुरू करवाया गया था। जिसमें आर्मी डंप नजदीक होने के कारण डिफेंस की एनओसी न मिलने के कारण सेना ने काम रुकवा दिया था। वहीं कोरोना काल और डिफेंस की एनओसी के कारण करीब 2 साल तक आरओबी का काम प्रभावित हुआ था।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें