
अमृतसर,26 मार्च (राजन): जिला कांग्रेस कमेटी शहरी के प्रधान अश्विनी पप्पू व कार्यकारी प्रधान बलवीर सिंह बब्बी पहलवान की अगवाई में आज स्थानीय कंपनी बाग विरोध धरने पर सत्याग्रह किया। इस मौके पर बोलते हुए शहरी प्रधान अश्वनी कुमार पपू ने कहा कि अडानी जी ने देश को लूटा। करीब 20 हजार करोड़ रुपए का घोटाला किया गया। जब राहुल गांधी उनके बारे में आवाज उठाना चाहते थे तो केंद्र ने उनकी आवाज को दबाने के लिए ये हालात बनाए।

उन्हें दंडित किया गया और उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई। लेनिक यह आवाज दबने वाली नहीं है और हम भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करेंगे। उन्होंने कहा कि न तो वे उन्हें संसद में बोलने देते हैं और न ही बाहर बोलने देते हैं. अघोषित देश में तानाशाही चल रही है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अश्विनी पप्पू, मेम्बर पार्लिमेंट गुर्जित औजला, सबका विधायक इंदरबीर सिंह बुलारिया, पूर्व पार्षद विकास सोनी, दीपक कुमार राजू, सौरव मद्दान मीठू, पूर्व पार्षद महेश खन्ना, पूर्व पार्षद संदीप रिंका, परमजीत चोपड़ा, यूथ प्रधान रवि प्रकाश आशु, सतिंदर सिंह , राणा पवन रखरा, रवि शर्मा मनी, आदि भी मौजूद रहे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News