Breaking News

एमटीपी विभाग के अधिकारियों की लगेगी क्लास, मेयर ने कमिश्नर, एडिशनल कमिश्नर,समूह एमटीपी अधिकारियों की बुलाई हंगामी मीटिंग

रिकॉर्ड सहित बुलाया, ताजा तथा पुराने मामलों की होगी स्क्रीनिंग

अमृतसर, 4 नवंबर (राजन): एमटीपी विभाग के अधिकारियों की क्लास लगने जा रही है।  मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने वीरवार 11:00 बजे निगम कमिश्नर कोमल  मित्तल, एडीशनल कमिश्नर संदीप रिशि के साथ एमटीपी नरेंद्र शर्मा समूह एटीपीज  तथा समूह बिल्डिंग इंस्पेक्टरों की हंगामी मीटिंग बुलाई है।  मीटिंग में एमटीपी विभाग के अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों के ताजा व पुराना सारा  रिकॉर्ड तथा बिल्डिंगों का स्टेटस  लेकर आने के आदेश दिए गए हैं।
सेना के असला डंप के समीप बने रिजॉर्ट

मैरिज रिजॉर्ट की टूटी सील

मीटिंग में सेना के असला डंप के समीप बने मैरिज रिजॉर्ट  का मामला उभर कर सामने आएगा।  इस मामले को लेकर लोकपाल पंजाब से भी निर्णय अभी आना है। विभाग द्वारा पिछले दिनों ग्रैंड सेलिब्रेशन,  वेस्टर्न विला,  लिली रिजॉर्ट  को सील किया था। रिजॉर्ट  मालिकों द्वारा सील किए गए कुछ गेटो की सील तोड़ दी गई।  इस सबंधी  बिल्डिंग स्पेक्टर,  एटीपी तथा एमटीपी द्वारा पुलिस में एफ आई आर दर्ज करवाने के लिए निगम कमिश्नर को पत्र भेज दिया। इसके अलावा इन रिजॉर्टों  को बिना लोकल बॉडी विभाग,  निगम कमिश्नर की मंजूरी लिए कंपाउंड भी कर दिया गया था। बाद में तत्कालीन निगम कमिश्नर सोनाली  गिरी द्वारा  कंपाउंड को रद्द कर दिया गया था।  इन रिजॉर्टों को किस प्रोसीजर से जो कंपाउंड किया गया उसकी  फाइलें भी नहीं मिल रही हैं।  निगम कमिश्नर कोमल मित्तल द्वारा इन फाइलों को गायब होने के लिए पुलिस में एफ आई आर दर्ज कराने के लिए भी एमटीपी विभाग के अधिकारियों को कहा गया था।  इसके बावजूद भी अभी तक कंपाउंड की गई फाइलें नहीं मिल पा रही हैं।  विभाग  की डायरी में फाइलें अंतिम बार एक बिल्डिंग इंस्पेक्टर के पास थी। इस पर निगम प्रशासन आगे क्या कार्रवाई करता है उस पर निगम के गलियारे में तरह-तरह की चर्चा चल रही है।
आलू मंडी निर्माण

नंदन सिनेमा परिसर में बन रहा कमर्शियल कंपलेक्स

न्यू गोल्डन एवेन्यूआलू मंडी दी में बहुमंजिला होटल निर्माण भी चर्चा का विषय बने हुए हैं। एमटीपी विभाग की टीम दोबारा निर्माणाधीन इन होटलो  को पहले सील किया गया था।  होटल मालिकों द्वारा सील  तोड़ कर फिर दोबारा निर्माण शुरू करवा दिया गया। तीन बार एमटीपी विभाग  की टीम निर्माण तोड़ने के लिए जा चुकी है अंतिम बार तो ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा भारी पुलिस बल के साथ भी जा चुकी है किंतु मौके पर  कांग्रेसी पार्षदों के आने पर  कि निर्माण खुद होटल मालिक हटा लेंगे इसके बावजूद भी मात्र एक निर्माणाधीन दीवार की कुछ ईंटे तोड़ने की वीडियो वायरल की गई जबकि इन निर्माणाधीन बिल्डरगी  की दो- दो,  तीन- तीन मंजिले तोड़नी  है तथा 10 से 15 फीट  हाउस लाइन हटानी है।


हाईकोर्ट के रजिस्टार को सूची सोमनी का मामला 26 कैनेडी  एवेन्यू निर्माणाधीन एक बहुमंजिला होटल को लेकर हाईकोर्ट के जस्टिस जितेंद्र चौहान के आदेशों पर एमटीपी विभाग द्वारा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार शहर में बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन करके बनी बिल्डगो की सूची सोपी जानी है।  एमटीपी विभाग द्वारा जितनी अवैध बिल्डिंग की सूची बनाई गई है से कहीं अधिक शहर में अवैध निर्माणाधीन ही बिल्डिंग हैं इसके अतिरिक्त वाल्ड  सिटी में हो चुके होटलो के निर्माणो  का मामला तो सुप्रीम कोर्ट तथा हाई कोर्ट में विचाराधीन है. इसके अलावा शहर के पुराने सिनेमाघरों शॉपिंग मॉल तथा दर्जनों दुकानें बन गई हैं।  शहर के पॉश क्षेत्रों में इस वक्त भी अवैध  निर्माण जोरों पर है।

About amritsar news

Check Also

नगर निगम अमृतसर चुनाव में ईस्ट विधानसभा क्षेत्र से विजय हुए पार्षद

अमृतसर, 21 दिसंबर: नगर निगम अमृतसर चुनाव में इस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *