Breaking News

पटियाला जेल से रिहा हुए नवजोत सिद्दू, बाहर आते ही अपने ही अंदाज में बरसे

जेल से रिहा  होते हुए नवजोत सिंह सिद्धू।

अमृतसर, 1 अप्रैल (राजन): पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला जेल से आज रिहा हो गए हैं। नवजोत सिद्दू को सुबह से ही जेल से रिहा होने की बातें हो रही थी। सिद्धू 317 दिन जेल में रहकर आखिरकार शाम 5:53 बजे नवजोत सिद्धू पटियाला जेल से रिहा हुए। नवजोत सिद्धू को रोड रोज मामले में 1 साल की सजा हुई थी। नवजोत सिद्धू दे पटियाला जेल 19 मई को सरेंडर किया था। सजा दौरान कोई छुट्टी ना लेने के कारण सिद्धू को 47 दिन की राहत मिल गई।

अपने ही अंदाज में जेल से बाहर आए नवजोत सिद्दू, जमकर बरसे पंजाब और केंद्र सरकार पर

नीले रंग की जैकेट और रंग का कुर्ता पजामा पहने  जेल के बाहर आते ही जमीन पर माथा टेका। अपने ही अंदाज में जेल से बाहर आते ही  पंजाब और केंद्र सरकार पर जमकर बरसे।बाहर जमा हुआ प्रशंसकों का धन्यवाद किया।

कहा क्रांति का नाम है राहुल गांधी

जेल से बाहर निकलते ही पत्रकारों से बातचीत करते हुए नवजोत सिद्धू ने कहा जब भी देश में तानाशाही आई तब ही देश में क्रांति आई उस क्रांति का नाम है राहुल गांधी। उन्होंने कहाआज देश में लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है, लोकतंत्र बेड़ियों में है, पंजाब में राष्ट्रपति शासन  लगाने की साजिश की जा रही है।राहुल गांधी के पूर्वजों ने देश को आजाद करवाया था आज उन पुरुषों की प्रेरणा लेकर राहुल गांधी डटे हुए हैं।राहुल गांधी की आवाज पूरी दुनिया में गूंज रही है। लोकतंत्र का अर्थ है लोगों की ताकत लोगों तक पहुंचे किंतु चंद पूंजी पतियों के पास ही ताकत है।जो संस्थाएं संविधान को चलाती है  वह संस्थाएं आज गुलाम है।

भगवंत मान ने सपने और झूठ बेचा

पत्नी  कैंसर से पीड़ित हुई इसके बावजूद छुट्टी नहीं ली। कहां धारा 323 में एक सप्ताह किसने कैद नहीं काटी, मैंने 10 महीने की कैद काट ली है। आज जेल से लेट होने का कारण बताया कि सरकार चाहती थी बाहर खड़े समर्थक चले जाए किंतु कांग्रेस का कार्यकर्ता चट्टान की तरह है।भगवंत मान ने सपने और झूठ बेचा। एक सिद्धू मरवा  दिया दूसरा से जो भी करना है कर ले।

कहा गए वादे

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने पर वादे किए गए थे, वो वादे कहां गए। कच्चे लोगों को पक्की नौकरी देने की कलम की  साही कहा गई। बिजली फ्री देने के लिए 25000 करोड का कर्जा लिया।बड़गड़ी का हिसाब 2 दिन में हो जाएगा,कहा है रेत का 20 हजार करोड़, कहा है  30 करोड़ बजट का।

अखबार में विज्ञापन देखा विकास करवाया पंजाब का विकास ठप्प पड़ा है ।

कानून व्यवस्था पर सिद्धू मूसेवाला के घर जाकर बोलेंगे

कानून व्यवस्था पर नवजोत सिद्धू ने कहा इसके बारे में मूसेवाला के घर जाकर बोलेंगे।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए आम आदमी पार्टी ने निकाला कैंडल मार्च

हमला अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण, कायराना एवं मानवता को शर्मसार करने वाला: विधायक डॉ अजय गुप्ता कैंडल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *