
अमृतसर,4 अप्रैल(राजन):ड्रग्स को लेकर बड़ी खबर सामने आई हैं। मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों हाईकोर्ट द्वारा खोले गए 3 लिफाफे पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान के पास पहुंच गई है। इस संबंधी मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट करके कहा है कि…. ‘पंजाब में ड्रग्स के मामले से संबंधित कई साल से बंद पड़े माननीय हाईकोर्ट द्वारा खोले गए तीन लिफ़ाफ़े सरकार के पास पहुँच गए हैं..पंजाब की जवानी को नशे से बर्बाद करने वालों के खिलाफ सख़्त क़ानूनी कार्रवाई की जायेगी..’ सी.एम. मान ने कहा कि हाईकोर्ट द्वारा भेजे लिफाफे पहुंच गए हैं, इसमें जो भी दोषी होगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि लंबे समय से सील बंद रिपोर्ट को खोल लिया गया है। अब देखने होगा सी.एम. इन रिपोर्ट में शामिल नामों को सार्वजनिक करते हैं या फिर सीधा कार्रवाई करते हैं।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News