अमृतसर, 5 अप्रैल (राजन): पाकिस्तान तस्करों ने एक बार फिर नशे की तस्करी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया है। भारत-पाकिस्तान बार्डर पर ड्रोन की एक बार फिर हलचल हुई है। मिली जानकारी के अनुसार थाना घुरिंडा की बी.ओ.पी. की पुलमोरा में देर रात ड्रोन की एंट्री हुई। इस दौरान बी.एस.एफ. के जवानों ड्रोन की आवाज की तरफ फायरिंग करके ड्रोन को गिरा दिया। ड्रोन को ढेर करने के बाद आस-पास तलाशी लेने पर 9 पैकेट हेरोइन बरामद हुई है। बी.एस.एफ. के जवानों द्वारा अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें