अमृतसर, 7 अप्रैल (राजन):पंजाब में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले रोज पंजाब के सिर्फ 12 जिलों में ही कोरोना के मरीज मिले थे। लेकिन आज 4 जिले और बढ़ गए हैं। अब 16 जिलों में कोरोना फैल गया है। हेल्थ विभाग ने 2722 सैंपल लिए थे, इनमें से 2182 सैंपल टेस्ट करने पर 111 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।पंजाब में कोरोना मरीजों की संख्या 486 तक पहुंच चुकी है।
अमृतसर में एक्टिव केसों की संख्या 41 तक पहुंची
अमृतसर में एक्टिव केसों की संख्या 41 तक पहुंच गई है। जिले में वीरवार को 6 पोस्टिव मामले आए हैं। सिविल सर्जन डॉ चरणजीत सिंह ने जिले में प्रतिदिन 500 टेस्टिंग करने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि खांसी,जुकाम,बुखार इत्यादि के लक्षण के मरीजों का कोरोना टेस्ट सरकारी अस्पतालों में निशुल्क किया जाता है। सरकारी अस्पतालों में उसका उपचार भी निशुल्क किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग से पिछले समय में कोरोना वायरस को समाप्त किया था। उसी प्रकार सभी के सहयोग तथा जागरूकता से कोरोना वायरस खत्म किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, लक्सर लगने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
किस जिले में कितने केस
अमृतसर में 385 सैंपल में से 6,पठानकोट में 132 सैंपल में से 11, फिरोजपुर 125 सैंपल में से 7, मोगा में 44 सैंपल में से 6, मुक्तसर साहिब में 45 सैंपल में से 6, बरनाला 80 सैंपल में 5, होशियारपुर में 21 सैंपल में से 5, पटियाला 58 सैंपल में 4, बठिंडा में 104 सैंपल में से 2, फरीदकोट 24 सैंपल में से 1, कपूरथला में 28 सैंपल में से 1, रोपड़ में 5 सैंपल में से 1, तरनतारन में 42 सैंपल में से 1 पॉजिटिव पाया गया है।
सीएम भगवंत मान आज स्वास्थ्य विभाग से मीटिंग करेंगे
पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण पाने के लिए सीएम भगवंत मान आज स्वास्थ्य विभाग से मीटिंग करेंगे। यह मीटिंग दोपहर करीब 12 बजे होगी। कोरोना संक्रमण की रफ्तार को कम करने के प्रयास समेत बचाव उपायों की समीक्षा की जाएगी। गौरतलब है कि बीत एक सप्ताह में पंजाब में कोरोना के मामले दोगुने हो चुके हैं। जबकि बीते 24 घंटे में 100 पॉजिटिव केस पहुंचे हैं। इसे लेकर आमजन समेत पंजाब सरकार के लिए भी चुनौती बनी है। यही कारण है कि सीएम मान को स्वास्थ्य विभाग से मीटिंग कर मंथन करना पड़ रहा है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें