
अमृतसर,9 अप्रैल (राजन): वैसाखी के अवसर पर पाकिस्तान स्थित गुरुधामों के दर्शन करने के लिए सचखंड श्री दरबार साहिब से श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना हो गया है। श्रद्धालुओं ने निकलने से पहले ‘जो बोले सो निहाल’ के जयकारे भी लगाए। पाकिस्तान के लिए निकला ये जत्था गुरुधामों के दर्शन कर 18 अप्रैल को वापिस स्वदेश लौटेगा। इस दौरान जत्था 13 अप्रैल को गुरुद्वारा पंजा साहिब में वैशाखी पर्व मनाएगा।
1052 श्रद्धालु एसजीपीसी की तरफ से भेजे जा रहे

इस साल पाकिस्तान ने पूरे भारत से 2856 लोगों को वीजा दिया है। जिनमें से 1052 एसजीपीसी की तरफ से भेजे जा रहे हैं।एसजीपीसी ने 1161 लोगों का वीजा अप्लाई किया था। पाक दूतावास की तरफ से 109 यात्रियों का वीजा रद्द कर दिया गया था। एसजीपीसी प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने बताया कि सिख संगत में रवानगी को लेकर भारी उत्साह देखा गया।
जत्थे का पूरा शेड्यूल

उल्लेखनीय है कि विशेष ट्रेनें बंद होने की वजह से जत्था अटारी सीमा सड़क मार्ग से पाकिस्तान के लिए रवाना हुआ। आज जत्था पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा ननकाना साहिब पहुंचेगा। 10 अप्रैल को फारुकाबाद स्थित गुरुद्वारा सच्चा सौदा के दर्शन के बाद वापिस गुरुद्वारा ननकाना साहिब रात को विश्राम करेगा।11 अप्रैल को ननकाना साहिब के लोकल गुरुद्वारा साहिबान का भ्रमण करेगा। फिर 12 अप्रैल को गुरुद्वारा पंजा साहिब, हसनअब्दाल पहुंचने के बाद 13 को यहीं पर वैशाखी पर्व मनाएगा। 14 को यहां पर नगर कीर्तन निकलेगा।
18 अप्रैल को होगी वापसी
वहीं, अखंड पाठ के भोग के बाद 15 अप्रैल को लाहौर के गुरुद्वारा डेरा साहिब पहुंचकर यहीं पर रात्रि विश्राम करेगा और 16 को गुरुद्वारा करतारपुर साहिब, 17 को नेरोवाल कस्बे के गुरुद्वारा के दर्शन कर 18 अप्रैल को सड़क मार्ग से वापिस स्वदेश लौटगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें