
अमृतसर,11 अप्रैल (राजन): नगर निगम के प्रॉपर्टी टैक्स विभाग द्वारा डिफाल्टर पार्टियों के विरुद्ध सीलिंग अभियान शुरू कर दिया है। आज विभाग की वेस्ट और साउथ जोन की इमो द्वारा डिफाल्टर पार्टियों की 8 दुकानों को सील कर दिया है। वेस्ट जोन के सुपरीटेंडेंट हरबंस लाल और उनकी टीम ने झंडपीर कालोनी नजदीक खंडवाला चौक क्षेत्र में 4 दुकानों को सील किया।

इसके साथ साउथ जोन के सुपरिटेंडेंट गुरप्रीत सिंह भाटिया और उनकी टीम ने अंदरून शहर में चार दुकानों को सील किया। तीन दुकानदारों ने अपना बनता भुगतान करके सील हुई दुकानों को खुलवा लिया।
20 पार्टियों की होगी स्कूर्टनी
प्रॉपर्टी टैक्स विभाग द्वारा 13 अप्रैल को स्कूर्टनी केसों की लोक अदालत बनाई जा रही है। इस लोक अदालत में 20 पार्टी के केसों की स्कूर्टनी होगी। विभाग द्वारा इन 20 पार्टियों को नोटिस जारी कर दिए हैं कि अपने-अपने समूह दस्तावेज लेकर लोक अदालत में पेश हो। अपने-अपने केसों का निपटारा करके बनता टैक्स जमा करवाएं।
3 कमर्शियल बिल्डिंग की जांच हुई
प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के नोडल अफसर सचिव दलजीत सिंह ने आज जीटी रोड पुतलीघर क्षेत्र में तीन कमर्शियल बिल्डिंग की मौके पर जाकर फिजिकल जांच की। सभी से भरे गए टैक्स की पीटीआर को देखकर बाकी दस्तावेज भी दिखाने के निर्देश दिए। दलजीत सिंह ने बताया कि गत दिवस सोमवार को भी 7 बिल्डिंगों की जांच की गई थी। उनमें से अभी तीन बिल्डिंगों के कागजात पूरे नहीं आए हैं। उन्होंने बताया कि इन बिल्डिंगों के कागजातों की जांच करने के उपरांत अगर टैक्स कम पाया गया तो इनको नोटिस जारी किए जाएंगे।
43 लाख टैक्स हुआ एकत्रित
प्रॉपर्टी टैक्स विभाग को पिछले 10 दिनों में 43 लाख रुपए टैक्स एकत्रित हुआ है। इसमें 2560 पीटीआर भरी गई है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें