Breaking News

भगतांवाला दाना मंडी में गेहूं आनी शुरू

अमृतसर,12 अप्रैल (राजन):मौसम में खराबी के बाद भी मंडी में गेहूं की फसल की आवक शुरू हो गई है। मंगलवार को भगतांवाला दाना मंडी में 400 बोरी गेहूं ( 200क्विंटल) पहुंच गई है। मगर फसल में नमी ज्यादा होने के कारण खरीद नहीं हो सकी।फिलहाल किसान गेहूं को मंडी में ही सूखा रहे हैं। आढ़तियों और मंडी बोर्ड अधिकारियों ने किसानों से अपील की कि जल्दबाजी न करें, दाना सुखाकर ही लाएं।

सरकार ने खरीद के लिए 12% नमी तय की

आढ़ती एसोसिएशन प्रधान अमनदीप सिंह छीना, पूर्व प्रधान एवं आढ़तीनरिंदर बहल ने बताया कि मौसम में खराबी केचलते फसल 10-12 दिन लेट हो गई है।उनका कहना है कि वैसे बैसाखी के बाद सही तरीके से आमद होती है। अब मौसम साफ है और हफ्ते में स्थिति ठीक हो जाएगी और फसल आने लगेगी। कुछ किसानों की तरफ से 200 क्विंटल फसल भेजी गई है, लेकिन नमी 13-14% है। हालांकि सूबा सरकार ने खरीद के लिए 12% नमी तय की है। आढ़तियों ने किसानों से अपील की कि फसल को सुखाकर लाएं ताकि सही रेट मिल सके।

मंडियों में फसल की खरीद के लिए 5 एजेंसिया

जिला मंडी अफसर अमनदीप सिंह ने बताया कि फसल की खरीद के लिए तैयारियां मुकम्मल हैं।वैसे फसल आती तो 1 अप्रैल से खरीदा जाने लगता, लेकिन मौसम के कारण डिले हुआ है। खरीद के लिए एफसीआई, पनसप, पनग्रेन, मार्कफेड और वेयर हाउस तैयार हैं। उन्होंने बताया कि इस बार सरकार की ओर से प्रति क्विंटल रेट 115 रुपए बढ़ा दिया गया है। पिछली बार 2010 रुपए था और अब 2125 रुपए है। मंडी अफसर ने बताया कि पिछले साल जिले की दाना मंडियों में 6 लाख 40 हजार मीट्रिक टन गेहूं आई थी। इस बार अभी अनुमान नहीं है कि आंकड़ा कितना घटे-बढ़ेगा।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

एसजीपीसी ने रद्द किया श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह का इस्तीफा

जानकारी देते हुए एसजीपीसी प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी। अमृतसर, 17 अक्टूबर :शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *