
अमृतसर,14 अप्रैल (राजन): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जालंधर द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती के उपलक्ष्य पर दयानंद आयुर्वेदिक कॉलेज ,जालंधर में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता प्रोफेसर अश्विनी भार्गव और विशेष वक्ता के रूप अभाविप पंजाब प्रदेश मंत्री आदित्य तकियार जी रहे। अश्विनी जी ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालकर उनके द्वारा किए गए कार्यों का वर्णन किया व सभी को समरसता का भाव लेकर चलने की सलाह दी। डॉ. भीमराव आंबेडकर का पूरा जीवन चरित्र हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।
विद्यार्थी एवं युवा ही बाबा साहिब के सपनों के भारत का निर्माण कर सकते

प्रदेश मंत्री आदित्य तकियार जी ने कहा की देश के विद्यार्थी एवं युवा ही बाबा साहिब के सपनों के भारत का निर्माण कर सकता है । बाबा साहेब न सिर्फ संविधान के रचयिता थे बल्कि समय-समय पर उनके द्वारा लोक हित और समाज उत्थान के कई कार्य किए गए है ।

आज जहां भी एकता की बात आती है तो बाबा साहिब को आदर्श के रूप में देखते है ।उन्होंने बताया कि विद्यार्थी परिषद साल भर बाबा साहब का समाजिक समरसता का संदेश विद्यार्थिओ में दोहराती रहती है और साँझा चूल्हा जैसे कार्यक्रम करती है जिस में सेवा बस्तियों में विद्यार्थी सह भोज करके के सामाजिक समरसता का उदाहरण देते है और युवाओं को प्रेरित करते है । इस अवसर पर हिमांशु , साहिल शर्मा , मन्हव एवं आदि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें