अमृतसर, 7 नवंब( राजन): नगर निगम की वित्त एंड कमेटी की बैठक 9 नवंबर सोमवार को मेयर करमजीत सिंह रिंटू की अध्यक्षता में होने जा रही है। बैठक के एजेंडे में करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों पर मुहर लगेगी। बैठक के एजेंडे में विकास कार्यों के सहित 105 प्रस्ताव डाले गए हैं। जिसमें शहर की पांचों विधानसभा क्षेत्रों मे पढ़ती समूह वार्डो के सिविल, ओ एंड एम तथा स्ट्रीट लाइट के विकास कार्य शामिल हैं. मुख्य तौर पर वार्डो मे सीसी फ्लोरिंग तथा इंटरलॉकिंग टाइलों के विकास कार्य भी शामिल है। समूह शहर की सड़कों में पड़े गड्ढों का पैच वर्क, बटाला रोड डिस्पोजेबल प्लांट को बंद कर ट्रीटमेंट प्लांट से जोड़ना, टयूवेलो का निर्माण, सीवरेज चेंबर तथा अर्बन अन्वायरमेंट के भी विकास कार्य शामिल हैं।
रंजीत एवेन्यू लाइटों से जगमगाएगा
रंजीत एवेन्यू क्षेत्र में लगभग 4000 से अधिक स्ट्रीट लाइटों के पॉवइंट है जो इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अंतर्गत आते हैं। इन स्ट्रीट लाइट पावइंटो को अब नगर निगम अपने अधीन करने जा रहा है। इसकी एवज में निगम इंप्रूवमेंट ट्रस्ट से66.52लाख रुपये लेगा। इस प्रस्तावों को भी बैठक में मुहर लगेगी। जिससे पुरे क्षेत्र भी एलईडी स्ट्रीट लाइटों से जगमगा जाएगा।
जलियांवाला बाग प्रस्ताव पर लगेगी मुहर
जलियांवाला बाग की ब्यूटीफिकेशन तथा ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ाने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगेगी। जिससे बाग मे लगे लाइट एंड साउंड तथा अन्य सुंदरीकरण के कार्य शुरू हो जाएंगे।
श्री दुर्गियाना हेरिटेज प्रोजेक्ट को बढ़ावा देने के प्रस्ताव पर भी मंजूरी लगेगी। जिससे पहले चल रहा श्री दुर्गियाना हेरीटेज प्रोजेक्ट को और बढ़ावा मिल जाएगा।
सफाई व्यवस्था के लिए ट्रैक्टर ट्राली को मिलेगी लेबर
सफाई व्यवस्था को लेकर शहर में चलने वाली ट्रैक्टर ट्रॉलीओं के लिए लेबर रखने पर लाखो रुपयों के भी प्रस्ताव रखा गया है। इस पर मुहर लगने से शहर के समूह मुख्य मार्गों से ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा कूड़ा करकट आसानी से उठाया जा सकता है।
पार्किंग स्टैंडो पर लगेगी मुहर
नगर निगम के 6 पार्किंग स्टैंड की ई बिड खुल चुकी है. जिस जिस पार्टी के अधिकतम ई बिड होंगे उनको पार्किंग स्टैंड अलॉट करने के प्रस्ताव पर भी मुहर लग जाएगी।
प्रस्तावों पर होगा विचार विमर्श
बैठक में 105 प्रस्तावों में से कुछ प्रस्तावों पर कमेटी के सदस्यों के बीच विचार-विमर्श होगा। उसके उपरांत उन प्रस्तावों को मंजूरी दी जाने की संभावना है।
करोड़ों रुपयों के विकास एस्टीमेट
एजेंडे में करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों के एस्टीमेट तैयार करके भी डाले गए है। इनको मंजूरी मिलने से शहर के विकास कार्यों के लिए राह खुल जाएगी। मंजूरी मिलने के उपरांत से टेंडरिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।