
अमृतसर,19 अप्रैल (राजन): प्रॉपर्टी टैक्स विभाग द्वारा आज डिफाल्टर पार्टियों के 2अदारो को सील कर दिया। नॉर्थ जोन के सुपरीटेंडेंट प्रदीप भट्टी, सुपरीटेंडेंट संजय गुप्ता ने अपनी टीम के साथ मजीठा रोड स्थित एक हलवाई की दुकान और एक कमर्शियल अदारे को सील कर दिया । टीम को मौके पर 4 दुकानदारों ने भुगतान भी कर दिया। इसी तरह से सेंट्रल जोन के सुपरीटेंडेंट जसविंदर सिंह जस्सी ने अपनी टीम के साथ चार दुकानों पर दस्तक दी।इन चारों दुकानदारों ने मौके पर ही भुगतान कर दिया।
टारगेट से टैक्स कम एकत्रित
निगम कमिश्नर संदीप ऋषि द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स विभाग को 30 अप्रैल तक 16.50 करोड़ रुपए टैक्स एकत्रित करने का टारगेट दिया हुआ है। किंतु 1 अप्रैल से 19 अप्रैल तक 83.90 लाख रुपए टैक्स एकत्रित हुआ है । इस हिसाब से तो विभाग द्वारा 30 अप्रैल तक अढाई करोड़ रूपया भी टैक्स एकत्रित नहीं हो सकता है ।
स्कूर्टनी करने पर कागजात नहीं मुहैया कराने वालों को करेंगे एक्स पार्टी
प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के नोडल अफसर सचिव दलजीत सिंह ने कहा कि उनके द्वारा लगातार बड़ी-बड़ी कमर्शियल बिल्डिंग की स्कूर्टनी की जा रही है। उन्होंने बताया कि कुछ बिल्डिंगों के मालिकों द्वारा फिजिकल जांच होने के उपरांत उनके द्वारा मांगे गए दस्तावेजों को पेश नहीं किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि कागजात नहीं मुहैया कराने वालों को एक्स पार्टी नोटिस जारी किए जाएंगे। जिसके अनुसार विभाग द्वारा अपनी रिपोर्ट में टैक्स दर्शाया जाएगा, उतना ही टैक्स पार्टी को भरना पड़ेगा । इसके बावजूद भी टैक्स ना भरा गया तो उनके विरुद्ध सीलिंग नोटिस जारी किया जाएगा ।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें