
अमृतसर, 19 अप्रैल (राजन): नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि द्वारा 13 अप्रैल को आदेश जारी करके कहा कि दोनों एमटीपी अपने-अपने क्षेत्रों के एटीपी को अवैध तौर पर बन रही बिल्डिंगों का निर्माण गिराने के लिए सप्ताहिक रोस्टर तैयार करके दें। एटीपी इस रोस्टर की पालना करते हुए अवैध निर्माणाधीन बिल्डिंगों को हटाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सप्ताह इसकी रिपोर्ट दोनों एमटीपी निगम कमिश्नर को दें। इसके बावजूद भी शहर में अवैध निर्माण जोरों पर है।
अवैध निर्माणाधीन होटल पर चला हथोड़ा

सेंट्रल जोन के क्षेत्र इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पुराने कार्यालय के सामने एमटीपी विभाग द्वारा अवैध तौर पर निर्माणाधीन होटल को सील किया गया था। सीलिंग होने के बावजूद भी निर्माण करने वाले ठेकेदार द्वारा दोबारा निर्माण करना शुरू कर दिया। जिसकी सूचना सेंट्रल जोन के एटीपी अरुण खन्ना को मिलने पर अरुण खन्ना दोबारा बिल्डिंग इंस्पेक्टर नवजोत कौर, डिमोलिशन स्टॉफ और निगम पुलिस को साथ लेकर खुद ही हथौड़े से बिल्डिंग के निर्माण को तोड़ा गया और बिल्डिंग को रीसील कर दिया गया। एटीपी अरुण खन्ना ने कहा कि निगम कमिश्नर से परमिशन लेकर होटल निर्माण करवाने वाले मालिकों और होटल का निर्माण करने वाले ठेकेदार के विरुद्ध पुलिस में एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें