
अमृतसर, 29 अप्रैल (राजन):मौसम बदलने के चलते बीमारियां शुरू हो चली हैं । सीजनल बीमारियों के सीजन में अब कोरोना के साथ डेंगू और मलेरिया का खतरा बढ़ गया है। इसलिए नगर निगम की टीमें गठित कर फागिंग और दवाइयों का छिड़काव शुरू कर और अपनी सभी मशीनों को तैयार कर रखा है । विशेषकर स्लम और हाटस्पाट एरिया में चेकिंग करनी शुरू कर दी है। नगर निगम की सहायक मेडिकल अफसर डॉ रमा ने बताया कि निगम द्वारा अमृतसर की 5 विधानसभा क्षेत्रों में 6 ऑटोमाउंटेड फॉगिंग मशीन और 6 हैंड फॉगिंग मौके पर भेजने के लिए तैयार रखा है। 4 हैंड फागिंग मशीन शिकायत आने पर मौके पर भेजी जाएंगी । उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश अनुसार कार्य में तेजी लाई जाएगी ।
सेहत विभाग ने विंग को अलर्ट कर दिया
सिविल सर्जन डॉ चरणजीत सिंह में बताया कि कई मरीजों में प्लेटलेट्स कम होने की हल्की शिकायत मिल रही है। उन्होंने बताया कि सेहत विभाग की ओर से मलेरिया और डेंगू विंग को अलर्ट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग करके पूरे शहर की रूपरेखा तैयार कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ लोगों को बीमारियों से बचने के लिए जागरूक भी किया जाएगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News