
अमृतसर, 11 नवंबर (राजन): नगर निगम की एस्टेट विभाग की टीम द्वारा आज कोट खालसा, कबीर पार्क मार्किट , आईडीएच मार्किट, डेंटल कॉलेज से वेरका बायपास तक दुकानों के बाहर फुटपाथो, सड़कों पर किए गए अवैध कब्जों तथा रेहडियो को हटाकर जब्त किया गया।
एडिशनल कमिश्नर अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए। अमृतसर, 9 जुलाई (राजन): नगर निगम एडिशनल …