अमृतसर,7मई (राजन):एक्टिवा चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। चोर ने एक्टिवा को चंद सेकेंड में खोल दिया और एक्टिवा लेकर वहां से फरार हो गया । वाहन खोलने के तरीके से सभी हैरान हैं। हैरानी की बात है कि वह वाहन को सिर्फ देख कर पहचान जाता है कि उसकी चाबी से कौन सी गाड़ी खुलेगी। इतने शातिर ढंग से वाहन खोलता है कि कोई उस पर शक भी नहीं कर पाता। घटना सुल्तानविंड रोड पर बीरा स्वीट्स शॉप के सामने एक्टिवा रंग सिल्वर नंबर पीबी 02 डी ई 6522 पार्क की गई थी। सीसीटीवी के अनुसार, तभी एक पटका पहने हुए युवक वहां पहुंचा। पहले आगे गया और वापस मुड़कर पीछे आया। तकरीबन 10 सेकेंड तक वहां पार्क 3 एक्टिवा को देखता रहा। इसके बाद बीच वाली एक्टिवा पर बैठा, चाबी लगाई और उसे साथ ले गया। एक्टिवा को खोलने में उसने महज 4 सेकेंड लगाए और पूरे घटनाक्रम को 14 सेकेंड में अंजाम देकर चला गया।
सीसीटीवी के आधार पर मामला दर्ज
पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जांच को शुरू कर दिया है। आरोपी की लोकेशन का पता लगाया जा रहा है। वहीं सीसीटीवी में दिखने वाले आरोपी को पुलिस रिकॉर्ड में ढूंढा जा रहा है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके। पुलिस द्वारा तलाश जारी हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें