
अमृतसर 12 नवंबर(राजन):मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने उत्तरी विस क्षेत्र की वार्ड नंबर 12 के नगीना एवेन्यू मे सडके बनाने के कार्य का शुभारंभ किया। मेयर रिंटू ने कहा कि शहर में चहुमुखी विकास चल रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा गठित की गई नगर निगम की टीम शहर वासियों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करवा रही है। उन्होंने कहा कि चल रहे विकास कार्यों की बकायदा जांच पड़ताल भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि विकास कार्य करने वाले ठेकेदार के कुछ भी गलत कार्य पाए गए तो उक्त ठेकेदार को होल्ड कर दिया जाएगा। इस अवसर पर प्रिंस बल, बॉबी विर्क, रमेश प्रभाकर, संजीव अरोडा, इंदरजीत सिंह, सतनाम सिंह, एक्सीएन भलिंदर सिंह और भारी संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद थे।
Amritsar News Latest Amritsar News