
अमृतसर,11 मई (राजन): श्री दरबार साहिब के आसपास 5 दिनों के अंदर 3 ब्लास्ट करने वालों 5 आरोपियों को अदालत ने 7 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया हैं।पुलिस के अनुसार इन पांचों ने ही 5 मई से 11 मई के बीच तीनों धमाके किए। 10 मई की रात दरबार साहिब के पास तीसरा धमाका होते ही हाई अलर्ट पर चल रही पुलिस के साथ-साथ शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की टीमें एक्टिव हो गईं। सबसे पहले एसजीपीसी की टास्क फोर्स ने मुख्य आरोपी आजादबीर सिंह को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। आजादबीर की निशानदेही पर कुछ ही घंटों में 4 अन्य आरोपियों भी दबोच लिए गए। इनके नाम अमरीक सिंह, साहब सिंह, धर्मेंद्र और हरजीत हैं। इनमें से अमरीक सिंह अपनी पत्नी के साथ गुरु रामदास सराय के कमरा नंबर 225 में रह रहा था। पुलिस उसकी पत्नी से भी पूछताछ कर रही है।
मेन रोल आजादबीर और अमरीक सिंह का रहा, एनएसए लगने पर नाराज हुए

ब्लास्ट के मामलों में मुख्य रोल आजादबीर और अमरीक सिंह का रहा।दोनों शुरू से शरारती रहे हैं। आजादबीर को रिश्वतखोरी की वजह से सरकारी नौकरी से डिसमिस किया जा चुका है वहीं अमरीक सिंह ड्रग का आदी है। इन दोनों ने वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट लगाने से नाराज होकर यह धमाके किए ।अमृतपाल को 23 अप्रैल को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस रिमांड दौरान कुछ अन्य खुलासे भी सामने आएंगे ।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर