
अमृतसर,12 मई (राजन): श्री दरबार साहिब के पास श्री गुरु रामदास सरां के पिछले हिस्से में हुए धमाके के बाद अब शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री दरबार साहिब में आने वाले श्रद्धालुओं की गहनता से चैकिंग की जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। वहीं शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अब श्री दरबार साहिब के चारों दरवाजों पर मेटल डिटेक्टर लगाए जा सकते हैं, जिससे गलत तत्वों पर काबू पाया जा सकेगा।
रोजाना लाखों श्रद्धालु होते हैं नतमस्तक
दरबार साहिब, जहां रोजाना लाखों श्रद्धालु नतमस्तक होते हैं, वहीं अमृतसर में सचखंड श्री दरबार साहिब के पास हुए 3 बम धमाकों के बाद बेशक 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन अब शिरोमणि कमेटी की तरफ से श्री दरबार साहिब में आने वाले श्रद्धालुओं की जांच की जा रही है। वहीं सचिव प्रताप सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि श्री दरबार साहिब के पास हुए बम धमाकों के बाद अब लोगों के लिफाफे और बैग की जांच की जा रही है। लंबे समय से श्री दरबार साहिब के मुख्य गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाने की मांग की जा रही थी। जल्द ही मेटल डिटेक्टर लगाए जा सकते हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि वे श्रद्धालुओं के लिए अपनी सेवाएं देते रहेंगे और वे श्री दरबार साहिब की सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।उल्लेखनीय है कि श्री दरबार साहिब के पास श्री गुरु रामदास सरां की पिछले तरफ हुए बम विस्फोट के बाद पुलिस व शिरोमणि कमेटी की टास्क फोर्स ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद सुरक्षा बढ़ाते हुए मुख्य दीवारों पर टास्क फोर्स बढ़ा दी है और श्री दरबार साहिब में आने वाले तीर्थयात्रियों की चेकिंग की जा रही हैं।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News