
अमृतसर,12 मई (राजन): श्री दरबार साहिब के पास 3 बम धमाके करने वाले आजादबीर का विदेशी लिंक सामने आया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि फॉरेन हैंडलर से इंस्ट्रक्शंस लेकर वह धमाकों को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने इस मामले में उसके खिलाफ एक और एफ आई आर दर्ज कर ली है। पुलिस के मुताबिक उसे फॉरेन फंडिंग भी हो रही थी। नई एफ आई आर में आजादबीर के साथ अमरीक सिंह, साहिब सिंह, हरजीत सिंह और धर्मेंद्र का नाम भी शामिल है।
धमाकों का मास्टरमाइंड आजादबीर सिंह
धमाकों का मास्टरमाइंड आजादबीर सिंह को बताया गया है। धमाकों के पीछे के मंसूबे नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के केस में पकड़े गए वारिस पंजाब दे के चीफ व खालिस्तान समर्थक अमृतपाल से जुड़ रहे हैं।आजादबीर से जिन चिट्ठियों को फाड़कर फेंका था, उनमें अमृतपाल की रिहाई की मांग की गई है। इसके अलावा हाल ही में दरबार साहिब में मुंह पर तिरंगा होने से लड़की को अंदर न आने देने के मुद्दे को भी इसमें उठाया गया है। सबसे पहले वह चिट्ठियां पढ़ें, जो आजादबीर से मिली हैं।

आजादबीर ने इस लेटर में क्या लिखा
हम समूह हिंदूस्तान वासियों से बिनती करते हैं, श्री दरबार साहिब अमृतसर में नीवें संगत रूप में हाजरी भरी जाए, ना कि चेहरे पर तिरंगा लगा के, शरीक बन के क्योंकि 4 जून 1984 को भारत सरकार ने श्री दरबार साहिब के ऊपर हमला करे सिखों को गुलामी का अहसास करा दिया है। सिख भारत के गुलाम हैं। सिखों का हिंदुस्तान के साथ कोई रिश्ता नहीं है। तंबाकू पकड़े जाने पर नंगे सिर वाली बीबियों का सोदा ( सजा दी जाएगी) लगाया जाएगा। सिख रहित मर्यादा की पालना करो। भाई अमृतपाल सिंह को रिहा किया जाए। बाबा मुल्ला सेखो ग्रुप महाराजा रणजीत सिंह चौक पार्किंग वाले श्री अमृतसर साहिब पासे दोनों धमाके दास के ग्रुप की तरफ से करवाए हैं। यह सिर्फ चेतावनी है, आगे और नुकसान भी हो सकता है।
7 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही पुलिस
आजादबीर और उसके साथियों से पुलिस रिमांड पर पूछताछ कर रही है। ये पांचों 7 दिन के पुलिस रिमांड पर हैं। पुलिस इस मामले में साइंटिफिक इन्वेस्टिगेशन के अलावा आरोपियों.के मोबाइल फोन की भी फोरेंसिक जांच करवा रही है। शुक्रवार दोपहर को फोरेंसिक विभाग की टीमों ने घटनास्थल पर पहुंचकर सैंपलिंग की।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News