Breaking News

12 साल की बच्ची ने बच्चे को जन्म देने की शर्मसार करने वाली घटना, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

गुरु नानक देव अस्पताल की बेबे नानकी वार्ड। 

अमृतसर,27 मई (राजन): गुरु नानक देव अस्पताल में 12 साल की बच्ची ने बच्चे को जन्म देने की शर्मसार करने वाली
घटना सामने आई है। परिवार फगवाड़ा का है और बच्ची की तबीयत खराब होने के बाद उसे गुरु नानक देव अस्पताल में लाया गया। बच्ची व बच्चे दोनों की सेहत का ध्यान रखने के लिए डॉक्टरों की टीम जुटी हुई है। फगवाड़ा पुलिस की टीम भी मामले की जांच में जुट गई है। बच्ची को पिता बीते दिन अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में लेकर आया था। उसे पेट में दर्द की शिकायत के बाद एडमिट किया गया, लेकिन जब जांच की तो पता चला कि बच्ची प्रेग्नेंट है। पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद फगवाड़ा पुलिस को जांच के लिए बुलाया गया। सुबह बच्ची की डिलीवरी की गई। डॉक्टर्स की टीम ने बच्ची व उसके बच्चे की देखरेख के लिए संस्था हिंद समाज एकता के साथ संपर्क किया। हिंद समाज एकता के पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि बच्ची के पिता के अनुसार वह बीते 7 महीने तक बच्ची को पेट में दर्द के बाद पेट दर्द की ही दवा देता रहा। उसे भी गुरु नानक देव अस्पताल आकर ही पता चला कि बच्ची प्रेग्नेंट है।

बच्ची ने बताया मां साथ नहीं रहती

संस्था की महिला सदस्य कुमारी ज्योति डिम्पल को पीड़िता ने बताया कि मां साथ नहीं रहती है। दो साल पहले ही वह उसे छोड़ कर चली गई थी । बच्ची को बहुत अधिक डराया गया था, इसीलिए वह आरोपियों के बारे में व उसके साथ हुए गलत काम के बारे में पिता को नहीं बता सकी। पीड़िता के साथ यह काम किसने किया, वह उसे जानती नहीं है, लेकिन देखकर उसे पहचान सकती है। पीड़िता ने बताया कि उसके साथ यह हरकत शौच जाते समय हुई है। परिवार अत्यंत गरीब है, जिस कारण वह घर से बाहर ही शौच के लिए जाया करते थे।

बच्चे का वजन महज 800 ग्राम

पैदा हुए बच्चे की स्थिति अभी नाजुक है। वे अंडर वेट है। उसका वजन महज 800 ग्राम है। फिलहाल बच्चे को आईसीयू में रखा गया है। वहीं पीड़िता की हालत भी नाजुक है।

पुलिस ने बयान दर्ज किए

फगवाड़ा पुलिस ने अमृतसर पहुंच पीड़ित बच्ची के बयान दर्ज कर लिए हैं। पुलिस ने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है। परिवार व संस्था के पदाधिकारियों ने जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग उठाई है।

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

जिला प्रशासन ने ड्रग तस्कर सनी का घर डिच मशीन से तोड़ा  : नशे की समस्या के खात्मे तक नशे के खिलाफ जंग जारी रहेगी : पुलिस कमिश्नर

डिच मशीन से मकान को ध्वस्त करते हुए कर्मचारी। अमृतसर, 10 जुलाई(राजन):पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *