
अमृतसर 17नवम्बर (राजन):नगर निगम के मुख्य कार्यालय में नगर निगम कमिश्नर कोमल मित्तल सहित 97अधिकारियों के कोरोना टेस्ट हुए। इन सभी की रिपोर्ट नेगटिव आई है। निगम कमिश्नर का सुपरिटेंडेंट कम पी ए अनिल अरोड़ा का कल कोरोना टेस्ट हुआ था। अनिल अरोड़ा कोरोना संक्रमित पाए गए। वह इलाज हेतु घर में ही आइसोलेट हुए हैं।
48 लोग कोरोना संक्रमित, 1 की हुईं मृत्यु
जिले में आज 48 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं।तथा 1 कोरोना मरीज की मृत्यु हुई है। आज संक्रमित हुए लोगों में 30 कम्न्यूटी से तथा 18 लोग कोरोना संक्रमतो के संपर्क में आने से हुए हैं। जिले में इस वक्त 411 एक्टिव केस है, जिनमें अधिकांश होम आइसोलेट होकर इलाज करवा रहे हैं। कोरोना मरीज प्रवेश शर्मा(68) की महाजन अस्पताल में इलाज दौरान मृत्यु हुई है