अमृतसर,8 जून (राजन):पाकिस्तान में बैठे तस्करों ने एक बार फिर ड्रोन भारतीय सीमा में भेजा। जिसे बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने गिराने में सफलता हासिल की है। गश्त के दौरान यह ड्रोन पंजाब के अमृतसर में टूटा गिरा मिला।वहीं, तरनतारन बॉर्डर पर बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में हेरोइन को जब्त किया। इस खेप को लेने आए एक तस्कर का मोटरसाइकिल भी जब्त कर लिया है। बीएसएफ के मुताबिक मध्य रात्रि भारतीय सीमा में ड्रोन के आने की आवाज सुनाई दी। सीमा पर जवान गश्त पर थे। अमृतसर के अंतर्गत आते गांव भैणी राजपुताना में जवानों ने ड्रोन को डिटेक्ट कर फायरिंग शुरू कर दी। कुछ समय बाद ही ड्रोन की आवाज आना भी बंद हो गई।
सर्च के दौरान सीमा के पास मिला
जवानों ने एरिया में रात के समय ही सर्च शुरू कर दी। इस दौरान भिंडीसैदा में जवानों ने ड्रोन जब्त कर लिया। यह DJI मैट्रिक 300RTK ड्रोन है, जिसका प्रयोग पाकिस्तान में बैठे तस्कर हेरोइन व हथियारों की खेप को सरहद पार करवाने में करते हैं । फिलहाल ड्रोन को जब्त कर लिया गया है। जल्द ही ड्रोन को जांच के लिए फोरेंसिक लैब में भेजा जाएगा। जहां ड्रोन की उड़ानों के बारे में जानकारियां मिल सकेंगी।
तरनतारन में तस्कर खेप छोड़ भागा
इसी दौरान तरनतारन के गांव वान में रात के समय ड्रोन मूवमेंट सुनने को मिली। ड्रोन तो वापस चला गया, लेकिन जवानों ने पंजाब पुलिस की सहायता से रात के समय ही एरिया को सील कर सर्च अभियान शुरू कर दिया। पुलिस व जवानों की हरकत देख खेप को उठाने आया तस्कर अपना मोटरसाइकिल वहीं छोड़ भागने को मजबूर हो गया। पुलिस ने मोटर साइकिल को जब्त कर लिया है, ताकि उसके मालिक का पता चल सके। इस दौरान जब्त की गई खेप को जब खोला गया तो उसमें से 2.5 किलो हेरोइन की खेप को बरामद किया गया है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें