अमृतसर,8 जून (राजन):काउंटर इंटेलिजेंस पुलिस ने दो बड़े नशा तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए दोनों तस्कर तरनतारन के रहने वाले हैं और पंजाब के विभिन्न शहरों में हेरोइन को सप्लाई करते थे। दोनों से पुलिस ने 1.750 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों का चार दिन का रिमांड हासिल कर लिया है ।एडीसीपी सिटी -2 अभिमन्यु राणा और एसीपी डीटैक्टिव गुरिंदरपाल सिंह नागरा की टीम को तस्करों के बारे में सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने ट्रैप लगाकर दोनों को छेहर्टा एरिया से गिरफ्तार कर लिया। दोनों स्विफट कार PB46-P-8383 में सवार होकर हेरोइन की सप्लाई करने जा रहे थे। पुलिस ने तलाशी के दौरान 1.750 कि.ग्रा. हेरोइन को जब्त किया। तस्करों की पहचान तरनतारन के मुरादपुरा इलाके में रहने वाले हीरा सिंह और कोट धर्म चंद
थाना झबाल निवासी निशान सिंह के तौर पर हुई है।
सीमा पार से आयी हेरोइन
मिली जानकारी के अनुसार यह खेप भी सीमा पार से आयी है। दोनों के मोबाइल फोन की फोरेंसिक जांच करवाई जा रही है, ताकि आरोपियों के लिंक के बारे में पता चल सके।फिलहाल दोनों को कोर्ट में पेश करके 4 दिन का रिमांड लिया गया है।
बैकवर्ड व फ्रंट लिंक खोज रही पुलिस
पुलिस दोनों से उनके आगे व पीछे के लिंक्स की जानकारी हासिल कर रही है। पुलिस की कोशिश आगे कहां-कहां हेरोइन सप्लाई की जानकारी है, के बारे में जानकारी हासिल करना चाहती है। इतना ही नहीं, इन दोनों तस्करों के साथ-साथ कौन-कौन जुड़ा है, के बारे में भी जानकारियां हासिल की जा रही हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें