
अमृतसर,1 जुलाई (राजन): माल रोड स्थित निर्माणाधीन बहु मंजिला बिल्डिंग के ऊपरी मंजिल में डलने जा रहे, लेंटर की स्टील की प्लेटें गिरने से 5 मजदूर घायल हो गए हैं। रेस्क्यू करके घायलों को निर्माणाधीन बिल्डिंग से बाहर निकाल कर अस्पताल में दाखिल करवाया गया।

मौके पर पहुंचे नगर निगम के एमटीपी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि इस निर्माणाधीन बिल्डिंग का पंजाब सरकार से नक्शा मंजूर हुआ है और इसका सीएलयू भी जमा हुआ है। उन्होंने बताया कि ठेकेदार की लापरवाही से निर्माणाधीन तीसरी मंजिल में अभी लेंटर डालने की तैयारी के लिए शटरिंग के लिए स्टील की प्लेट रखी हुई थी, प्लेटें गिरने से मजदूर घायल हुए हैं। मौके पर नगर निगम फायर ब्रिगेड विभाग और पुलिस के अधिकारी भी पहुंचे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News