अमृतसर, जालंधर व पश्चिम मालवा में अलर्ट जारी
अमृतसर,6 जुलाई (राजन): पंजाब में मानसून के दोबारा एक्टिव हो जाने के बाद मौसम में काफी बदलाव देखने को मिला है। गुरूवार को 11 जिलों में जमकर बादल बरसे। सड़कों में डेढ़ फीट तक पानी भर गया। सोमवार तक पूरे पंजाब में भारी बारिश के आसार बने हुए रविवार तक राज्य के शहरों का तापमान 30 डिग्री से भी नीचे पहुंच जाएगा। वहीं, मौसम विभाग ने अमृतसर, जालंधर व पूर्वी मालवा में आज शाम 5.30 बजे तक ओरेंज व येलो अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग की तरफ से जारी अलर्ट मेंअमृतसर शहर, अजनाला, डेरा बाबा नानक,बाबा बकाला साहिब के अलावा मानसा, तलवंडी साबो, बठिंडा, मोगा, फिरोजपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां शाम 5.19 बजे तक तेज बारिश हो सकती है। वहीं मुक्तसर, फरीदकोट, जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर, नवां शहर मेंयेलो अलर्ट शाम तक जारी किया है।
बारिश ने बदला तापमान
पंजाब में बारिश ने तापमान में भारी गिरावट कर दी है। पंजाब में बीते दिन औसतन 23.4 एमएम बारिश दर्ज की गई। कुछ जगहों को छोड़ पूरे पंजाब में बीते 24 घंटों में बारिश देखने को मिली। लुधियाना में सुबह 8.30 बजे तक 103.2 एमएम , गुरदासपुर में 37 एमएम , फिरोजपुर में 40.5 एमएम , जालंधर में 47 एमएम , रोपड़ में 64 एमएम , शहीद भगत सिंह नगर में 80 एमएम , चंडीगढ़ में 20.3MM और अमृतसर में 17 एमएम बारिश दर्ज की गई।
जिससे दिन के न्यूनतम तापमान में 1.5 डिग्री का अंतर देखने को मिला। वहीं अधिकतम तापमान भी 30 डिग्री के करीब रहने का अनुमान है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें