विभाग ने पहले इस बिल्डिंग को किया हुआ था सील
अमृतसर,24 नवम्बर (राजन): एमटीपी विभाग ने सेंट्रल जोन के क्षेत्र प्रताप गली हाथीखाना निर्माणाधीन होटल की उपरी मंजिल डल रहे लेंटर की शटरिंग को हटा दिया गया । अवैध रूप से बन रहे इस होटल को पहले विभाग द्वारा सील किया गया था। जिसे तोड़कर होटल का निर्माण करने वालों ने लगातार निर्माण जारी रखा ।क्षेत्र वासियों द्वारा बार-बार शिकायत करने के बावजूद निर्माण जारी रहा। आज एम टी पी नरेंद्र शर्मा की देखरेख में ए टीपी परमिंदरजीत सिंह, बिल्डिंग इंस्पेक्टर परमजीत दत्ता तथा डेमोनेशन स्टाफ ने उपरी मंजिल की शटरिंग हटाकर कर निर्माण पूरी तरह से बंद करवा दिया।
सील तोड़ने की एफ आई आर दर्ज करवाएगे :संदीप रिशि
नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशि ने कहा कि इस निर्माणाधीन होटल को पहले विभाग द्वारा सील किया गया था, सील तोड़ने की पुलिस में एफ आई आर दर्ज करवाएंगे। उन्होंने कहा कि विभाग से शहर में बन रही अन्य अवैध बिल्डिंगों की रिपोर्ट भी मांगी गई है