
अमृतसर,28 जुलाई (राजन): नगर निगम के विज्ञापन विभाग ने जीटी रोड पर स्थित नेक्सस मॉल पर अवैध तौर पर लगे विज्ञापनों को हटाया है। विज्ञापन विभाग के सुपरिंटेंडेंट पुष्पिंदर सिंह ने बताया कि इस शॉपिंग मॉल द्वारा बड़ी-बड़ी कंपनियों के यूनिपोलो से अधिक साइज के विज्ञापनों की फ्लेक्से लगाई जा रही है। इसकी एवज में नगर निगम का बनता टैक्स भी अदा नहीं किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा पहले इस शॉपिंग वालों को चेतावनी दी गई कि खुद बड़े-बड़े विज्ञापनों की फ्लेक्से उतार दे ।

अब 24 जुलाई को इस शॉपिंग मॉल को नगर निगम कमिश्नर द्वारा नोटिस जारी किया गया कि 72 घंटे के भीतर अवैध तौर पर लगी विज्ञापनों की फ्लेक्से से उतार ले। पुष्पिंदर सिंह ने कहा कि इसके बावजूद भी विज्ञापन नहीं हटाए गए। जिस पर आज विज्ञापन विभाग की टीम द्वारा इस शॉपिंग मॉल से कुछ विज्ञापन हटा दिए गए हैं और शेष रहते विज्ञापन भी हटा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शहर के सभी बड़े बड़े शॉपिंग मॉल्स को भी आने वाले दिनों में नोटिस जारी किए जा रहे हैं और उनके विरूद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें