अमृतसर,4 अगस्त (राजन): नगर निगम ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग की। इस वित्त वर्ष में अब तक विभाग द्वारा 8.54 करोड रुपए टैक्स एकत्रित किया है। जबकि विभाग को 30 जून तक 16.74 करोड रुपया टैक्स एकत्रित करने का लक्ष्य दिया गया था। विभाग निर्धारित लक्ष्य से काफी पीछे चल रहा है। इस पर ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने अधिकारियों को तेजी से टैक्स एकत्रित करने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष का 30 सितंबर तक टैक्स जमा करवाने वालों को 10 प्रतिशत रिबेट मिलेगा, इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि डिफाल्टर पार्टियों की प्रत्येक वीरवार को प्रॉपर्टी सील की जाए। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए कि स्क्रुटनी केसों का निपटारा भी तेजी से किया जाए। सरकारी अदारो से रहते बकाया भुगतान को लेकर उस विभाग के सीनियर अधिकारी को खुद सुपरीटेंडेंट जाकर मिले और टैक्स एकत्रित करें। उन्होंने कहा कि अभी भी टैक्स के रूप में आए हुए चेक डिस ऑनर हुए हुए हैं, उन पार्टियों को लीगल नोटिस भेजकर टैक्स लिया जाए ।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें