
अमृतसर,8 अगस्त (राजन): नगर निगम ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने निगम के समूह अधिकारियों और कर्मचारियों की एंट्रियां आईएचआरएमएस पोर्टल में डालने को लेकर निगम के सभी डीडीओ और अमला क्लर्को के साथ मीटिंग की। हरदीप सिंह ने कहा कि 24 अगस्त से पहले हर हालत में ग्रुप ए,बी,सी,डी के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों पोर्टल में एंट्रियां हो जानी चाहिए। उन्होंने डीसीएफए मनु शर्मा को निर्देश दिए कि अमला क्लर्को के साथ लगाई गई 13 क्लर्को को जल्द पूरी तरह ट्रेनिंग दे दे।एंट्रियों को लेकर ज्वाइंट कमिश्नर ने सभी की परफॉर्मेंस की जांच भी की। उन्होंने कहा कि जिस ग्रुप में कम एंट्रियां रह गई है, उसे जल्द पूरा किया जाए। मीटिंग में स्टाफ की समस्याएं भी सुनकर सभी डीडीओ को पहल के आधार पर इनको हल करने के निर्देश दिए ।

इसके साथ-साथ ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने नगर निगम के समूह अधिकारियों और कर्मचारियों की बकाया रहतेप्रोविडेंट फंड (पीएफ) की एंट्रियां भी हर हालत में 31 अगस्त तक पूरा करने के आदेश दिए। मीटिंग में एमटीपी मेहरबान सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ योगेश अरोड़ा, सचिव रजिंदर शर्मा, डीसीएफए मनु शर्मा, सुपरिटेंडेंट सतपाल, हेल्थ सुपरीटेंडेंट नीरजभंडारी, प्रोग्रामर बबीता खन्ना, समूह अमला क्लर्क व अन्य अधिकारी मौजूद थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें