
अमृतसर, 14 नवम्बर (राजन): कोरोना का लगातार प्रकोप बढ़ रहा है।आज जिला अमृतसर में 63 लोग कोरोना पॉजटिव तथा 3 कोरोना मरीजो की मृत्यु हुई है। इनमें 34 कमन्युंटी से तथा 29 लोग कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से हुए हैं। आज कोरोना संक्रमित 51 लोग ठीक हुए है । कोरोना के कारणआज 3 की मौत हो गई है। जिनमें ओम प्रकाश(45), हरजिंदर सिंह(22), पलविंदर सिंह(40) शामिल है इन तीनों का इलाज गुरु नानक देव अस्पताल में चल रहा था ।


Amritsar News Latest Amritsar News