
अमृतसर, 3 दिसंबर(राजन):मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने आज ऐतिहासिक राम बाग का विकास और स्वच्छता रखरखाव पर चर्चा करने के लिए राम बाग मे स्थित पनोरमा मे तीनो क्लबो,फनलैंड और लॉन टेनिस एसोसिएशन के पदाधिकारियों की एक बैठक की । इस अवसर पर मेयर रिंटू ने कहां कि यह ऐतिहासिक राम बाग गार्डन महाराजा रणजीत सिंह जी द्वारा बनाया गया थाऔर जिसका रखरखाव हमारे नागरिकों की जिम्मेदारी है। उसने कहा नगर निगम इस राम बाग गार्डन के विकास के लिए अपने दम पर काम कर रहा है और ऐसा करना जारी रखेगा । उन्होंने कहा कि बाग को बढ़िया विकसित करने तथा इसकी साभसंभाल को सांझेतोर पर कायम रखने के लिए हमें पार्टी बाजी से ऊपर उठकर एक ऐसा कदम उठाना है जो एक उदाहरण बन सके। यह तब ही संभव है जब हम इसको पायलट प्रोजेक्ट की तरह लेकर कार्य करेंगे ।उन्होंने कहा कि रामबाग गार्डन के विकास के लिए एक कमेटी का गठन किया जाए, जिसमें नगर निगम,यहां स्थित क्लबो,टेनिस एसोसिएशन के पदाधिकारी संयुक्त रुप से मेंबर बनाए जाएं तथा इस कमेटी में एक फंड की रचना भी की जाए। कंपनी बाग गार्डन डेवलपमेंट कमेटी की तर्ज पर रामबाग गार्डन में कर्मचारी रखकर रखरखाव तथा साफ-सफाई का प्रबंध करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि इसके अलावा एक विशेषज्ञ कंसलटेंट भी हायर किया जाए जो पूरी प्लानिंग बताए कहां-कहां किस-किस ढंग से विकास होने से बाग मे किस-किस किस्म के फूल पौधे लगाए जा सकते हैं ।उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस पूरी कमेटी का गठन कर लिया जाएगा। मीटिंग में उपस्थित क्लबो के पदाधिकारियों ने मेयर के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि सभी का पूर्ण सहयोग रहेगा। इस अवसर पर विजय उमट, एस एस छीना,ललित चंडोक, अमन मेहरा,बॉबी जी,टंडन जी,नगर निगम के निगरान इंजीनियर सिविल दपिंदर सिंह संधू,कार्यकारी इंजीनियर संदीप सिंह,भलिंदर सिंह,सेहत अफसर डॉ योगेश अरोड़ा,सेनेटरी इंस्पेक्टर विजय शर्मा भी उपस्थित थे।