अमृतसर,2 सितंबर (राजन):अमृतसर काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने गुरदासपुर में 3 तस्करों को पकड़ा है। इनके लिंक पाकिस्तान के नशा तस्करों से मिले हैं। उनसे 15 किलोग्राम हेरोइन की खेप भी जब्त की गई है। जिसे तीनों तस्करों ने पाकिस्तान से ड्रोन और अन्य माध्यमों से मंगवाया था। सीआईए को यह सफलता गुरदासपुर के अंतर्गत आते डेरा बाबा नानक के समीप गांव हरूवाल से मिली है। सूचना मिलने के बाद सीआईए की टीम ने इंस्पेक्टर इंद्रदीप सिंह की अगुवाई में टीम को तैयार किया। इस दौरान सीआईए की टीम ने गांव से ही 3 तस्कर काबू किए गए। जिनकी पहचान भूपिंदर सिंह भिंदा, नरिंदर सिंह और रणजोध सिंह निवासी हरूवाल के तौर पर हुई है।
सीमा पार से मंगवाई खेप
गांव हरूवाल तरनतारन के डेरा बाबा नानक के समीप भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसा गांव है। पकड़े गए तस्करों ने ही जानकारी दी कि यह खेप उन्होंने पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से मंगवाई है।
बटाला की अदालत में होगी पेशी
सीआईए की टीम ने तीनों तस्करों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। तीनों तस्करों को सीआईए की टीम बटाला की अदालत में पेश करेगी और रिमांड हासिल करेगी। जांच के दौरान इस ग्रुप के बैकवर्ड लिंक का पता लगाया जाएगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें