अमृतसर,5 सितंबर (राजन): गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल(जीएनडीयू) में 75 वर्षीय मरीज में आर्टिफिशियल हार्ट ट्रांसप्लांट के जरिए ऑपरेशन किया गया। कार्डियोलोजी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. परमिंदर सिंह मंगेडा को साढ़े 10 घंटे चले इस ऑपरेशन को सफल करने का श्रय मिला है। दरअसल, गुरु नानक देव अस्पताल में नर्सिंग सिस्टर के पिता जोध सिंह (75) के दिल की तीन नाड़ियां ब्लॉक थीं। परिवार ने शहर के दो बड़े अस्पतालों में संपर्क किया, लेकिन उम्र के कारण किसी भी अस्पताल ने इलाज करने के लिए हामी नहीं भरी। डॉक्टरों के इनकार के बाद परिवार हार मान चुका था। लेकिन कुछ समय पहले ही नर्सिंग सिस्टर ने यह मामला डॉ. परमिंदर से सांझा किया। सोच विचार के बाद डॉ. परमिंदर इस ऑपरेशन के लिए मान गए। मरीज जोध सिंह के दिल की तीन नाड़ियों में केल्शियम भर जाने के कारण ब्लॉकेज आ चुकी थी। नाड़ियों में 99 प्रतिशत तक ब्लॉकेज थी। इतना ही नहीं, दिल भी 25 प्रतिशत की काम कर पा रहा था।
आर्टिशियल हार्ट इम्पेला किया गया प्लांट
डॉ. परमिंदर ने जोध सिंह के शरीर में ऑर्टिशियल हार्ट इम्पेला करके इस ऑपरेशन को करने का फैसला किया। डॉ. परमिंदर के अनुसार मरीज बेहद गंभीर अवस्था में थे। रिपोर्ट्स और जरूरी जांच के बाद ऑपरेशन का फैसला किया गया। यह ऑपरेशन साढ़े 10 घंटे चला। आर्टिशियिल हार्ट इम्पेला को मुम्बई से मंगवाया गया। ऑपरेशन शुरू कर मरीज की जांघ की नाड़ियों से इम्पेला को हार्ट में प्लांट कर दिया गया। जैसे ही इम्पेला ने हार्ट की तरह काम
करना शुरू किया, ऑपरेशन को आगे बढ़ाया गया। इंट्रा वस्कुलर लिथेट्रेप्सी बैलून से नाड़ियों में जमा कैल्शियम को तोड़ा गया। इसके पश्चात स्टंट डाले गए। अंत में इम्पेला को हार्ट से रिमूव किया गया। अब मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हैं ।
50 प्रतिशत कम आया खर्च
मरीज के पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि उन्होंने जोध सिंह की सर्जरी के लिए दिल्ली के अस्पताल में भी बात की थी। जिन्होंने इस सर्जरी के लिए 37 लाख रुपए मांगे गए थे। जब अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल ने ऑपरेशन का फैसला किया तो यह खर्च आधा हो गया। इस पूरी सर्जरी में 19 लाख का खर्च आया, जिसमें से 17 लाख रुपए सिर्फ इम्पाला को मुम्बई से अमृतसर लाने का खर्च किए गए हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें