अमृतसर, 5 सितंबर(राजन):नगर निगम ने डॉग स्टेरलाइजेशन अभियान में तेजी पकड़ ली है। पहले मुधल सेंट्रल में आवारा कुत्तों का ऑपरेशन किया जा रहा था। अब नारायणगढ़ छेहरटा में भी ऑपरेशन शुरू हो गए हैं। नगर निगम ने 20 हजार डॉग स्टेरलाइजेशन का कार्य एनिमल वेलफेयर चेरीटेबल ट्रस्ट को दिया हुआ है। नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार ने बताया डॉग स्टेरलाइजेशन के लिए कार्य तेजी से करवाया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि दोनों सेंट्रो में ऑपरेशन शुरू होने से अब प्रतिदिन लगभग 40 डॉग के ऑपरेशन किए जाएंगे।उन्होंने बताया कि अब तक 336 डॉग की स्टेरलाइजेशन के साथ-साथ एंटी रेबीज वैक्सीन भी दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिस जिस क्षेत्र से कुत्तों को पकड़ा जाता हैं , स्टेरलाइजेशन ऑपरेशन होने के उपरांत उसी क्षेत्र में कुत्तों को छोड़ा जाता हैं ।
नारायणगढ़ छेहरटा में केंद्र को नया लुक दिया
डॉक्टर किरण कुमार ने बताया कि नारायणगढ़ छेहरटा में केंद्र को नया लुक दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस केंद्र में डॉग को रखने के लिए बढ़िया प्लेटफार्म और आधुनिक ऑपरेशन थिएटर बनाया गया है। केंद्र को साफ सुथरा और एयर कंडीशनर रखा गया है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें