अमृतसर, 9 दिसंबर (राजन): नगर निगम की एस्टेट विभाग की टीम द्वारा कबीर पार्क से लेकर दाना मंडी छेहरटा तक सर्विस लेन में लगी रेहडियो को डिच मशीन से हटा कर जब्त किया गया ।इस सर्विस लेन में प्रतिदिन 400 से अधिक रेहडिया लगनी शुरू हो गई है। इसके अलावा पुतलीघर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाकर समान जप्त किया गया।
Check Also
नगर निगम चुनाव के मध्य नजर ‘ मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट’ की पालन करने के लिए अधिकारियों की लगी ड्यूटिया
नगर निगम अमृतसर कार्यालय की तस्वीर। अमृतसर,11 दिसंबर: नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने …