Breaking News

हेरोइन सहित दो आरोपी गिरफ्तार

हेरोइन सहित तीन और आरोपी गिरफ्तार,3.5 किलो हेरोइन बरामद

काल्पनिक फोटो ।

अमृतसर, 15 अक्टूबर:स्पेशल टास्क फोर्स ने पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाकर प्रदेशभर में नशे का कारोबार करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को शनिवार की देर रात गिरफ्तार किया है। आरोपियों  के कब्जे से ढाई किलो हेरोइन बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी

पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। पता चला है कि हेरोइन की उक्त ढाई किलो की यह खेप आरोपियों  ने कुछ दिन पहले पाक तस्करों के मार्फत ड्रोन से मंगवाई थी। एसटीएफ की एक टीम आरोपियों  के गांवों में छापामारी कर रही है।पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों  की पहचान भारत-पाक सीमा पर स्थित घरिंडा थाने के अधीन पड़ते अटलगढ़ गांव निवासी लवजीत सिंह, काउंके गांव निवासी निशान सिंह उर्फ बाऊ के रूप में बताई है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को डंडे गांव के पास गिरफ्तार किया है, जब आरोपित ढाई किलो हेरोइन की खेप लेकर उसे ठिकाने लगाने जा रहे थे। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है, आशंका जताई जा रही है कि दोनों के खिलाफ पहले भी नशा तस्करी के मामले दर्ज हैं।

पांचो तस्करों के खिलाफ केस किया गया दर्ज

पकड़े गए तस्करों की पहचान लवजीत सिंह, रंजीत सिंह निवासी अटलगढ़ थाना घरिंडा और निशान सिंह उर्फ भाऊ निवासी गांव काउंके, जगरूप सिंह और मेजर सिंह निवासी अटारी के रूप में हुई है। पांचो तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इन्हें अदालत में पेश करने के बाद एसटीएफ इनसे पूछताछ करेगी। पूछताछ में इनसे कई खुलासे होने की संभावना है।

एसटीएफ बार्डर रेंज ने सूचना के बाद की नाकाबंदी

जानकारी के अनुसार एसटीएफ बार्डर रेंज को सूचना मिली थी कि देहाती क्षेत्र में भारी हेरोइन की खेप तस्कर किसी को सप्लाई देने के लिए जा रहे है। इसी के आधार पर एसटीएफ ने दो अलग-अलग जगहों पर नाकेबंदी की। एक अटारी गांव के नजदीक नाकाबंदी की गई और दूसरी गांव डंडे के नजदीक नाकाबंदी की गई। गांव डंडे से लवजीत सिंह, रंजीत सिंह निवासी अटलगढ़ थाना घरिंडा और निशान सिंह उर्फ भाऊ निवासी गांव काउंके को रोककर जब तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से ढ़ाई किलो हेरोइन बरामद हुई।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

भारी मात्रा में हेरोइन, ड्रग मनी सहित 3 तस्कर काबू

अमृतसर,10 अक्टूबर: डीजीपी गौरव यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी दी है कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *