
अमृतसर,15 अक्टूबर (राजन):श्री दरबार साहिब के समीप स्थित पापड़ां वाला बाजार में शनिवार की देर रात 12:50 बजे प्लास्टिक का सामान बेचने वाली दुकान में भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर रात 1:15 बजे आगजनी पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड विभाग की तीन गाड़ियां और सेवा समिति की एक गाड़ी पहुंच गई।
प्लास्टिक के सामान का कारोबार
मिश्री बाजार में रहने वाले हरदीप सिंह ने बताया कि शनिवार की रात नौ बजे वह अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे। उनका प्लास्टिक के सामान का कारोबार है। एकाएक रात एक बजे उन्हें फोन पर जानकारी दी गई कि उनकी दुकान को आग लग गई है। वह तुरंत घर से निकल कर दुकान पर पहुंचे। आग की लपटों ने दुकान को चारों तरफ से घेर रखा था। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने रात 3:00 बजे आग पर काबू पाया। जबकि दुकान के भीतर पड़ा सारा प्लास्टिक का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर फायर ब्रिगेड विभाग के एसएफओ राजेंद्र कुमार और उनकी टीम में युवराज सिंह,मानिक शर्मा, रोहन अन्य व पहुंचे ।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News