Breaking News

अटारी बॉर्डर पर लहराएगा आज सबसे ऊंचा तिरंगा :उद्घाटन करेंगे मंत्री नितिन गडकरी

अमृतसर,19 अक्टूबर: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज अटारी बॉर्डर पर नए स्थापित तिरंगे के पोल का उद्घाटन करेंगे। इस तिरंगे के फहराने के साथ ही हर भारतीय गर्व से गा सकेगा कि ‘झंडा ऊंचा रहे हमारा’। अटारी सीमा पर आज फहराया जाने वाले तिरंगे का पोल देश में सबसे ऊंचा है। इतना ही नहीं, भारत ने अटारी बॉर्डर पर तिरंगे के लिए लगाए गए पोल की ऊंचाई को पड़ोसी देश पाकिस्तान से भी 18 फीट ऊंचा कर दिया है। इससे पहले भारतीय तिरंगे के पोल की ऊंचाई 360 फीट थी, जबकि पाकिस्तान झंडे के पोल की ऊंचाई 400 फीट है। अब भारत का स्वर्ण द्वार के सामने तैयार 418 फीट लंबा ध्वज स्तंभ उद्घाटन के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी की प्रतीक्षा कर रहा है।

3.5 करोड़ रुपए किए गए खर्च

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा 3.5 करोड़ रुपए में इस ध्वज स्तंभ को स्थापित किया गया है। यह ध्वज स्तंभ 360 फुट ऊंचे पुराने ध्वज स्तंभ से 100 मीटर की दूरी स्वर्ण द्वार के बिल्कुल सामने स्थापित किया गया है। जमीन से 4 फुट ऊंचा बेस बनाया गया है, जिस पर इस ध्वज स्तंभ को खड़ा किया गया है। वहीं, पुराना ध्वज स्तंभ अमृतसर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट ने 2017 में बनाया था।

भारत को देख पाकिस्तान ने लगाया था पोल

2017 में भारत द्वारा 360 फीट ऊंचा ध्वज स्तंभ स्थापित किए जाने के बाद एक ही साल में पाकिस्तान ने अपनी सरहद पर 400 फीट ऊंचा ध्वज स्तंभ लगाया था। पाकिस्तान द्वारा ध्वज लगाए जाने के दोनों देशों में काफी विवाद भी हुआ था। कहा जाता है कि पाकिस्तानी ध्वज स्तंभ पर कैमरे लगे हैं, जिसे पाकिस्तानी भारतीय सीमा में कई किलोमीटर तक
नजर रख सकता है। फिलहाल नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया नए ध्वज स्तंभ के उद्घाटन के लिए तकरीबन पांच राष्ट्रीय झंडे रखे हैं। जिनकी लंबाई-चौड़ाई 120×80 फीट है। प्रत्येक तिरंगे का वजन 90 किलोग्राम है।

अटारी पर देश का सबसे ऊंचा झंडा हो जाएगा

अभी तक कर्नाटक के बेलगाम में देश का सबसे ऊंचा झंडा फहरा रहा है। जिसकी ऊंचाई 110 मीटर है, यानी कि 360.8 फीट, जो अटारी बॉर्डर पर अभी तक फहराए गए तिरंगे से महज 0.8 फीट अधिक है। लेकिन नए ध्वज स्तंभ के शुभारंभ के बाद अटारी बॉर्डर पर देश का सबसे ऊंचा तिरंगा फहराया जाएगा।

दरबार साहिब में माथा टेकेंगे गडकरी

केंद्रीय मंत्री गडकरी आज तरीकन 11.30 बजे अमृतसर पहुंच रहे हैं। अमृतसर लैंड होने के बाद वह सीधा ही श्री दरबार साहिब पहुंचेंगे और नतमस्तक होंगे। इसके बाद वह दिल्ली-कटड़ा नेशनल हाईवे का भी निरीक्षण करने जाएंगे। शाम रिट्रीट शुरू होने से पहले वह अटारी बॉर्डर पर पहुंचेंगे और नए पोल का उद्घाटन करेंगे।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

“फ्यूचर टाइकून” भविष्य के नए व्यवसायी तैयार करेगा:अमन अरोड़ा ने कहा-हमारे बच्चे नौकरी लेने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बनेंगे

अमृतसर,30 जून(राजन):मुख्यमंत्री पंजाब श्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के युवाओं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *