अमृतसर , 23 अक्टूबर : सीआईए स्टाफ की पुलिस ने नाकाबंदी दौरान मोटरसाइकिल सवार अमरजीत निवासी गांव राउवाल नजदीक ध्यानपुर जिला गुरदासपुर और मनी मसीह निवासी गांव पाकीवा नजदीक कलानोर जिला गुरदासपुर को विस्तार करके उनके कब्जे से 100 ग्राम हेरोइन बरामद की है। थाना सदर की पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
दाड़ा सट्टा करवाते चार काबू
सीआईए स्टाफ-1 की पुलिस ने गश्त के दौरान पुल नंबर 22 गेट पर दाड़ा सट्टा करवाते अशोक कुमार निवासी गेट हकीमा ,सागर सेठ निवासी चित्ता कटरा, सतीश कुमार निवासी कोट खालसा और संदीप कुमार निवासी रूप नगर, गेट हकीमा को गिरफ्तार करके मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों से डायरी, पेन और उनसे 9340/- रुपये वसूल लिए।
पिस्तौल और कारतूस सहित एक गिरफ्तार
थाना गेट हकीमा की पुलिस ने मंगा सिंह उर्फ चीकू पुत्र गुरुमीत सिंह, निवासी मकान नंबर 23, गली घुमियारा लेबर कॉलोनी को गिरफ्तार करके एक पिस्तौल 32 बोर सहित 02 राउंड बरामद करके मामला दर्ज किया है। सुरिंदर सिंह एसीपी सेंट्रल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पर पहले से आर्म एक्ट, एनडीपीसी एक्ट, चोरी और लूटने के मामले दर्ज है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें