अमृतसर,15 दिसंबर (राजन गुप्ता): नगर निगम कमिश्नर कोमल मित्तल द्वारा जारी किए आदेशों के अनुसार नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के विकास कार्य एक्सियन सिवल सुनील महाजन करेंगे। एनजीटी के मुख्य कार्य शहर की एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग कंट्रोल (ए क्यू एम सी) तथा भगतावाला कूड़े के डंप में एनजीटी की गाइड लाइन के अनुसार कार्य चल रहे हैं। सुनील महाजन अपने मौजूदा कार्य के साथ-साथ एनजीटी के विकास कार्य भी करेंगे।
बिल्डिंग इंस्पेक्टरो के आपसी तबादले किए इसके अलावा एमटीपी विभाग में कार्यरत बिल्डिंग इंस्पेक्टर राजरानी को पश्चिमी जोन से दक्षिणी,विशाल रामपाल को केंद्रीय जोन से पश्चिमी,नवदीप कुमार को दक्षिणी जोन से केंद्रीय जोन में तब्दील किया गया है।
निगम के समूह विभाग हाउस एजेंडे में डालने वाले प्रस्ताव 18 तक भेजें
नगर निगम की जनरल हाउस की बैठक दिसंबर माह के अंत में होने जा रही है । इस संबंधी पहले भी एजेंडा ब्रांच द्वारा 11 दिसंबर को विभागों को पत्र जारी करके कहा था की हाउस की बैठक मे डलने वाले प्रस्ताव 18 दिसंबर तक भेज दे किंतु अभी तक किसी भी विभाग द्वारा प्रस्ताव नहीं भेजे गए। एजेंडा ब्रांच द्वारा आज दोवारा समूह विभागों को रिवाइज पत्र भेजकर कहां गया है कि 18 दिसंबर तक अपने प्रस्ताव भेज दे इसके बाद किसी का भी प्रस्ताव नहीं लिया जाएगा। इस वक्त पिछली 9 नवंबर को हुई वित्त एंड ठेका कमेटी की मीटिंग में विकास के एस्टीमेट के प्रस्ताव रद्द करने के उपरांत कमेटी केनिर्णय पर उन प्रस्तावों को एजेंडे में डाल दिए गया हैं। अब प्रस्ताव लेने के लिए मात्र 3 दिन बचे हैं ।निगम के समूह विभगो द्वारा प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं। इस मीटिंग में भी भारी संख्या में प्रस्ताव डालेंगे।