अमृतसर,26 अक्टूबर :नगर निगम कमिश्नर राहुल के आदेशों पर एमटीपी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। सेंट्रल जोन के एटीपी अरुण खन्ना,बिल्डिंग इंस्पेक्टर निर्मलजीत वर्मा, फील्ड स्टाफ और नगर निगम की पुलिस की टीम के साथ सेंट्रल जोन के आउटर क्षेत्र में अवैध तौर पर चल रहे निर्माण को तोड़ा गया और कार्य भी बंद करवाए गए।
टीम द्वारा तीन कॉलोनियों,10 दुकानों के निर्माण को हथौड़ों से तोड़ा गया। एटीपी अरुण खन्ना ने बताया कि केंद्रीय जोन के आउटर क्षेत्र का चार्ज मिलने पर इस क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण करवाने वालों को पहले चेतावनियां देने के लिए टीम के साथ निकले। उन्होंने बताया कि मौके पर तीन कॉलोनाइजर द्वारा अपनी अपनी कॉलोनी की एक्सटेंशन की जा रही थी।
इन कॉलोनी के कुछ निर्माण को तोड़ा गया। उन्होंने बताया कि एक कॉलोनाइजर द्वारा अपनी कॉलोनी में कमर्शियल दुकान में निर्मित करके मार्केट भी बना ली हुई है। उसको भी नोटिस जारी किए गए। इसके इलावा झब्बाल रोड क्षेत्र में बिना कमर्शियल नक्शा मंजूर करवाए 10 दुकानों के निर्माण को भी हथौड़ों से तोड़ा गया। उन्होंने कहा आउटर केंद्रीय जोन में अवैध तौर पर चल रहे निर्माण को अब डिच मशीन से तोड़ा जाएगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें